Sunday 29 November 2015

PavitraJyotish: Daily Horoscope Hindi


दैनिक पंचांग एवम् राशिफल 30 नवम्बर 2015

पंचांग 30 नवम्बर 2015
विक्रमी संवत्: 2072,शक संवत्ः 1937,मास, मार्गशीर्ष, पक्षः कृष्ण पक्ष,तिथिः पंचमी रात्रिः 09.24 बजे तक, वारः सोमवार, नक्षत्रः पुष्य रात्रि 02.23 बजे तक, योगः शुक्ल प्रातः 07.27 बजे तक, करणः कौलव, सूर्य राशिः वृश्चिक,चंद्र राशिः कर्क, राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9 बजे तक, सूर्योदयः 6.59, सूर्यास्तः 5.20 बजे।
विशेषः आज पूर्व दिशा की लंबी यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

राशिफल 30 नवम्बर 2015
मेष: (Aries) चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो,
आज का दिन सेहत को खिलाए रखने मे सहायक होगा। आधुनिक सुख के साधनों को जुटाने में महती प्रगति होगी। रोजी-रोटी के क्षेत्र में जोश के साथ आगे बढ़ने की तमन्ना जाग्रति होगी। आजीविका में पदोन्नति के साथ दूरस्थ स्थानों में स्थानान्तरण होने के योग विद्यमान हैं। निजी संबंधों में उतार-चढ़ाव हो सकते हैं।

वृष: (Taurus), , , , वा, वि, वू, वे, वो
शिक्षा व व्यावसाय के संबंधित मामलों में उन्नति होगी। कुछ नए लोगों के साथ मेल-मिलाप के योग विद्यमान हैं। स्वास्थ्य खिला हुआ व ताजगी से पूर्ण होगा, शसक्त मनोबल के साथ ही कार्य क्षमताओं में वृद्धि होगी। सरकारी कार्यों में नई चुनौतियां उभर सकती हैं। वित्तीय निर्णय व निजी संबंधों में अचानक ही चिंताएं हो सकती हैं।

मिथुन: (Gemini), की, कु, , ड.,, के, को, हा
अचल सम्पत्ति के मामलों में सफलता से नव जोश होगा। पारिवारिक जीवन में प्यार व लगाव होगा। आजीविका के क्षेत्रों में विकास के सुअवसर प्राप्त होगे। किसी ईष्ठ मित्र के सहयोग से धर्म कार्यों के आयोजन होगे। प्रणय मामलों में वांछित वार्तांओं का क्रम रुक सकता है। सेहत संदर्भो में नरमी के आसार हैं।

कर्क: (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
स्वास्थ्य व रोजी-रोटी के लिहाज से आज का दिन बेहतर होगा। सेहत मामलों मे आ रही कठिनाइयां समाप्त होगी। अजीविका के क्षेत्रों मे तरक्की के योग हैं। आज आपका कोई रूका हुआ काम बन सकता है। जीवनसाथी के मध्य मधुरता होगी। लंबी यात्रा व लेन-देन के मामलों में उग्रता से बचना होगा।

सिंह: (Leo) ,मि, मु,मे, मो, टा, टि, टू, टे
कार्य व व्यावसायिक उन्नति की तमन्ना और भी बलवती होगी। आजीविका के क्षेत्रों मे किए गए प्रयासों का बेहतर लाभ होगा। विक्रय मामलों में अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। पूंजी निवेश में लाभ के योग हैं। आज लेन-देन के मामलों फंसी हुई पूंजी को लेकर विवादों की आशंका है। उग्रता से बचना होगा।

कन्या: (Virgo) टो, पा,पी, पू,, , , पे, पो
उच्च शिक्षा, कला, साहित्य के संबंधित क्षेत्रों में तरक्की के योग हैं। आवागमन के आधुनिक साधनों को प्राप्त करने की तमन्ना और भी सबल होगी। निजी संबंधों में निकटता का एहसास होगा। सामाजिक ज्ञान का स्तर उच्च होगा। निवेश संदर्भों में मनोवांछित फल प्राप्त होगे, किन्तु विदेश मामलों में अचानक ही तनाव हो सकते हैं।

तुला: (Libra) रा, री, रू, रे, रो, , ती, तू, ते
मातृ पक्ष से स्नेह का लाभ होगा। सामाजिक जीवन में पहचान का स्तर पहले के मुकाबले अधिक उच्च होगा। कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में खुशहाली होगी। धन निवेश मे लाभ के योग हैं। जीवन साथी के मध्य मधुरता का अहसास होगा। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में सफलता होगी। भ्रात पक्ष के मध्य अनबन हो सकती है।

वृश्चिक: (Scorpio) तो, ना, नी,नू, ने, नो, या, यी, यू
कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में शुरूआती दौर से ही सफलता प्राप्त होगी। अचानक ही उत्साह व मनोबल में इजाफा होगा। भौतिक सुख के साधनों को संग्रहित करने के प्रयासों को इच्छित कामयाबी हासिल होगी। जीवनसंगिनी के मध्य चाहत का क्रम अवरूद्ध न हो अस्तु कठोर शब्दों के प्रयोग से बचें।

धनु: (Sagittarius)  ये, यो, भा, भी, भू, , , ढ़, भे
कला, वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी के संबंधित क्षेत्रों में उच्च मुकाम हासिल होगा। किए गए प्रयासों का बढि़या असर होगा। वित्तीय सफलता आप से दूर नही हैं, अतः सार्थक प्रयासों को कमतर न करें। प्रेम संबंधों में अनबन हो सकती है। सेहत संदंर्भों में अचानक ही उतार-चढ़ाव हो सकता है।

मकर: (Capricorn) भो, , जी, खि, खु,खे, खो, ,गी
उत्पादन व विक्रय के प्रतिष्ठित संस्थाओं में रोजगार के अवसर होगे। दिया गया साक्षात्कार सफलता के संकेत देगा, धीरे-धीरे आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होगे। पत्नी व बच्चों के मध्य खुशहाली के अवसर होगे। निवेश व विदेश संदर्भो की रूकावटें चिंताएं दे सकती हैं। कोई जाना पहचाना व्यक्ति साख खराब करने की कोशिश कर सकता है।

कुम्भ:  (Aquarius) गु,गे, गो, सा, सी, सू,से, सो, दा
ननिहाल पक्ष से स्नेह व लगाव होगा। शोध, फिल्म, प्रबंधन, नेतृत्व के संबंधित क्षेत्रों में कामयाबी प्राप्त होगी। आर्थिक समस्याएं कम होने के संकेत देगी। धन निवेश के मामलों में किस्मत साथ देगी। किसी नजदीकी व परिजन से लंबे समय के बाद आज मुलाकात हो सकती है। सेहत संदर्भों में नरमी के आसार हैं।

मीन: (Pisces) दी, दू, , , त्र, दे, दो, चा, ची
उच्च शिक्षा, कला, संगीत, फिल्म व अभिनय के संबंधित कार्यों में नाम रोशन होगा। स्वजनों के मध्य तालमेल स्थापित होगा। ईष्ट मित्रों के साहयोग से धर्म कार्यो के आयोजन होगे। संतान पक्ष को प्रणय संबंधों से जोड़ने में सफलता प्राप्त होगी। सेहत संदर्भों में चुस्ती के योग हैं। बड़ी पूंजी के लेन-देन में विवादों की आशंका है।

क्या आप भी जानना चाहते है अपना व्यक्तिगत भविष्यफल तो आज ही संपर्क करे | http://www.pavitrajyotish.com Phone: 011-26496501

#DailyRashifal #DailyPredictions #राशिफल #दैनिकभविष्यफल


No comments:

Post a Comment