Wednesday 6 January 2016

PavitraJyotish: Daily Horoscope In Hindi

दैनिक पंचांग एवम् राशिफल 07 जनवरी 2016

पंचांग 07 जनवरी 2016

विक्रमी संवत्: 2072,शक संवत्ः 1937,मासः पौष, पक्षः कृष्ण पक्ष, तिथिः द्वादशी प्रातः 07.55 (द्वादशी तिथि की वृद्धि है जो गुरूवार को प्रातः 07.55) बजे तक है, वारः गुरूवार, नक्षत्रः अनुराधाः (अनुराधा नक्षत्र की वृद्धि है जो गुरूवार को प्रातः 8.57 ) प्रातः 08.57 बजे तक है, योगः अतिगण्ड सायं 04.47 बजे तक, करणः तैतिल, सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः वृश्चिक, राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00बजे तक, सूर्योदयः 07.19, सूर्यास्तः 5.35 बजे।

विशेष: आज दक्षिण उत्तर दिशा की लंबी यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

राशिफल 07 जनवरी 2016

मेष: (Aries) चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो,
आज का दिन आपके मौद्रिक लाभ हेतु लंबी यात्राएं दे सकता है। सेवा क्षेत्रों में उन्नति और तबादले के योग हैं। शत्रु पक्ष को पराजित करने के योग हैं, प्रयासों को और तीव्र करें, तो सफलता निश्चित है, निजी संबंधों में कहा-सुनी की आशंका है। सेहत संदर्भो में छोटी-छोटी पीडाएं हो सकती हैं।

वृष: (Taurus), , , , वा, वि, वू, वे, वो
आज का दिन कार्य क्षेत्र में मौद्रिक लाभ को अधिक करने वाला सिद्ध होगा। मन मे पवित्र विचार होगे। धन निवेश में लाभ के योग विद्यमान हैं। निजी संबंधों में चाहत की स्थिति और मजबूत होगी। यदि आप अविवाहित हैं, तो निश्चित ही विवाह होने के योग हैं। विदेश संदर्भों में कठिन प्रयासों के पश्चात् सफलता प्राप्त होगी।

मिथुन: (Gemini), की, कु, , ड.,, के, को, हा
आज ससुराल पक्ष की निकटता का लाभ होगा। अपनों के मध्य तालमेल बिठाने के प्रयास और तीव्र होगे। मौद्रिक स्थिति और सबल करने पर आज विचार हो सकता है। निजी संबंधों के लिहाज से आज का दिन कुछ मध्यम हो सकता है। सेहत संदर्र्भों में गुप्तांगों की पीड़ाओं की आशंका हैं। संबंधित तथ्यों को उपेक्षित न करें।

कर्क: (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का दिन आपकों को योग्ताओं को निखारने के सुअवसर देने वाला साबित होगा। किसी भाषा में पकड़ बनाने में सफलता प्राप्त होगी। धन निवेश में लाभ प्राप्त करने के प्रयास सफल होगे। आज भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में महती प्रगति होगी। मातृ पक्ष से स्नेह का लाभ होगा। वित्तीय स्थिति को मजबूत करने हेतु चिंताएं हो सकती है।

सिंह: (Leo) ,मि, मु,मे, मो, टा, टि, टू, टे
आज का दिन आपके पारिवारिक जीवन की खुशहाली में इजाफा करने वाला साबित होगा। सरकारी क्षेत्रों से लाभ की स्थिति मजबूत होती प्रतीत होगी। धन निवेश में लाभ होगा। आज किसी दीर्घकालिक योजना को मूर्तरूप देने मे सफलता प्राप्त होगी। निजी संबंधों के लिहाज से आज का दिन कुछ मध्यम हो सकता।

कन्या: (Virgo) टो, पा,पी, पू,, , , पे, पो
आज का दिन आपके स्थिर सम्पत्ति को और भी लाभकारी बनाने वाला होगा। आज बहुउद्देशीय निर्माण को मूर्तरूप देने पर विचार हो सकता है। पितृ पक्ष से स्नेह के साथ ही इच्छित धन लाभ के योग हैं। सेहत संदर्भों में अचानक ही सुस्ती हो सकती है। उचित खान-पान के साथ ही नियमित व्यायाम के क्रम को बनाएं रखें। 

तुला: (Libra) रा, री, रू, रे, रो, , ती, तू, ते
आज का दिन आजीविका के क्षेत्रों में प्रगति हेतु नए अवसर प्रदान करने वाला होगा। आज कार्य व सेवाओं को सम्पादित करने हेतु भागदौड़ अधिक हो सकती है। धन निवेश में लाभ होगा। माता-पिता को आपके कार्य व व्यावहारों से प्रसन्नता होगी। प्रेम संबंधों के लिहाज से आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है।

वृश्चिक: (Scorpio) तो, ना, नी,नू, ने, नो, या, यी, यू
आज गृहस्थ जीवन में सुख-सुविधाओं को बढ़ाने की कवायद छिड़ सकती है। मन प्रसन्न व तन खिला हुआ होगा। यदि आप अविवाहित हैं। तो निश्चित ही वैवाहिक सूत्रों में बंधने के योग विद्यमान है। धन का स्तर को उच्च करने हेतु और प्रयासों को तीव्र करना होगा। किसी निकट रिश्तों को लेकर चिंताएं हो सकती हैं।

धनु: (Sagittarius)  ये, यो, भा, भी, भू, , , ढ़, भे
आज का दिन आपको सेवा व व्यापारिक गतिविधियों को संचालित करने हेतु नए अवसर देने वाला होगा। किसी सामूहिक आयोजन के कोर्यों के संचालन की जिम्मेदारियां आपको दी जा सकती हैं। धन निवेश में लाभ होगा। निजी संबंधों में साथी के साथ कहा-सुनी हो सकती है। सेहत में गिरावट की आशंका है।

मकर: (Capricorn) भो, , जी, खि, खु,खे, खो, ,गी
आज का दिन आपके मौद्रिक लाभ को उच्चता प्रदान करने वाला साबित होगा। आज कोई इच्छित सफलता प्राप्त होगी। धन निवेश में लाभ के योग है। प्रेम संबधों में आज मधुरता का एहसास होगा। आज रोचक वार्ताओं का क्रम पुनः हो सकता है। लंबी यात्रा व विदेश संदर्भो में चिंताएं हो सकती हैं। किसी नए स्थान में प्रवास से परेशानी का अनुभव हो सकता है।

कुम्भ:  (Aquarius) गु,गे, गो, सा, सी, सू,से, सो, दा
आज का दिन उत्पादन, विक्रय, कला, संगीत, नृत्य के संबंधित क्षेत्रों में लाभ देने वाला होगा। किसी समर्थ अधिकारी के मध्य निकटता का लाभ होगा। व्यापारिक व सेवा क्षेत्रों को उन्नत करने की मुहिम सफल होती प्रतीत होगी। किसी निकट रिश्तों में में चिंताएं हो सकती हैं। सेहत मे हाथों व कंधे की पीड़ाएं हो सकती हैं।

मीन: (Pisces) दी, दू, , , त्र, दे, दो, चा, ची
आज का दिन आपके गृहस्थ जीवन की रौनकता को बढ़ाने वाला साबित होगा। कहीं न कहीं से धन का अच्छा लाभ होगा। सेहत को खिलाए रखने के प्रयास सफल होगे। किसी सामाजिक कार्यों को सम्पादित करने को जिम्मा आपको सौंपा जा सकता है। यदि प्रतियोगी क्षेत्रों मे किस्मत अजमा रहें हैं, तो सफल होगे प्रयासों को मन से जारी रखें।

क्या आप भी जानना चाहते है अपना व्यक्तिगत भविष्यफल तो आज ही संपर्क करे | http://www.pavitrajyotish.com Phone: 011-26496501

#DailyRashifal #DailyPredictions #राशिफल #दैनिकभविष्यफल



No comments:

Post a Comment