Friday, 15 November 2013

HOROSCOPE 2014 / YEAR AHEAD REPORT



HOROSCOPE 2014 / YEAR AHEAD REPORT   Know About  2014

2014 is fast approaching ! Expert Astrologer Pt. Umesh Pant will answer it here. The New Year is bound to bring a whole new set of surprises, opportunities and challenges . Now what if you could know when that good luck or bad luck is about to come for you, so that you could be better prepared for it . With Vedic Astrology, you can ! See this. This report, with the help of the principles of Vedic astrology, tells you what you need to do exactly to stay afloat and to make steady progress in 2014.

https://plus.google.com/115661688093560446422/posts/PxjmMHTuhrf

Consult Astrologer Now!
Pt. Umesh Chandra Pant
Chief Astrologer
Website: www.pavitrajyotish.com
Phone: 011-26496501
Mobile: +91-9582192381

Monday, 4 November 2013

मासिक राशिफल माह नवम्बर 2013 एवं मास के व्रत, पर्व एवम त्यौहार



मासिक राशिफल माह नवम्बर 2013 एवं मास के व्रत, पर्व एवम त्यौहार


पं. उमेश  चन्द्र  पंत,   पवित्र ज्योतिष केंद्रवेबसाइट: www.pavitrajyotish.com
 र्इ मेल : pavitrajyotish@gmail.com,  फोन: +91-9582192381, +91-11-26496501

नवम्बर मास के व्रत, पर्व एवम त्यौहार:

1 नवम्बर : प्रदोष व्रत, मास शिवरात्री व्रत, धन तेरस, धनवन्तरी जयंती 2 नवम्बर : नरक चतुर्दशी,  हनुमान जयंती (छोटी दीपावली),  3 नवम्बर : दीपावली, अमावस्या,  4 नवम्बर : अन्नकूट, गोवर्धन पूजा,  5 नवम्बर : यम द्वितिया, भैया दूज, चित्रगुप्त पूजा,  6 नवम्बर : गणेश चतुर्थी,  8 नवम्बर : सूर्य षष्ठी, छठ पूजा,   11 नवम्बर :  अक्षय नवमी,  13 नवम्बर : हरि प्रबोधिनी एकादशी व्रत, तुलसी विवाह चातुर्मास नियमादि पूर्ण,  16 नवम्बर : सौर मार्गशीर्ष प्रारम्भ, बाल दिवस  17 नवम्बर : पूर्णिमा, देव दीपावली, श्री सत्यनारायण व्रत,   20 नवम्बर : सौभाग्य सुन्दरी तीज,  21 नवम्बर : गणेश चतुर्थी,  25 नवंबर : काल भैरव अष्टमी, श्री भैरव पूजन 29 नवम्बर : एकादशी व्रत,  30 नवम्बर : शनि प्रदोष व्रत।

मासिक राशिफल माह नवम्बर 2013:

मेष (Aries) चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ ।
इस मास संतान पक्ष से खुशी मिलेगी। किसी पुरानी संपत्ति की प्राप्ति होगी। आय-व्यय का संतुलन बिगड़ेगा। घटनाक्रम में परिवर्तन होगा एवं उत्तरार्द्ध में लाभ की मात्रा बढ़ जायेगी। साझेदारी कार्यों में हानि की सम्भावना रहेगी। अवसर प्राप्ति होते रहेगी। प्रथमार्ध में जहाँ मानसिक उलझन रहेगी, वही उत्तरार्द्ध में शांति होगी। किसी बड़े स्तर से आपको मदद मिलेगी। संधि वात, शीत प्रकृति के रोग एवम वायु विकार परेशान करेंगे। नवम्बर माह की 7, 8 19, 26 एवं 27 तारीखे नेष्ट फलदायक है, अत: सावधान रहना चाहिए। आप गणेश जी की अराधना करें एवं ''ऊँ गं गणपतये नम: का नित्य 1 माला जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।

वृषभ (Taurus) , , , , बा, बी, बे, बो ।
इस माह आप नवीन ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे, किंतु कठिन परिश्रम के उपरांत भी लाभ की मात्रा कम ही होगी। अनावश्यक व्यय होगा। मित्र वर्ग से सहायता मिलेगी। पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा। मास पर्यत्न विशेष कार्ययोजना पर अत्यधिक श्रम करेंगे। व्यावसायिक मामलों में सफलता मिलेगी। शत्रु पक्ष से सावधान रहना चाहिए। पिता के स्वास्थ्य के कारण चिंतित होंगे। सामान्यत: स्वास्थ्य ठीक रहेगा। बदन दर्द अथवा शीत प्रकृति के रोगों से सावधान रहें। नवम्बर मास की 4, 5, 14 एवम 23 तारीखे नेष्ट फलदायक है, अत: आप सावधान रहना चाहिए। आप शिव की अराधना करें एवम  ''ऊँ नम: शिवाय का नित्य 1 माला जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।

मिथुन (Gemini) , की, कू, , , , के, को, हा ।
इस माह नवीन व्यापारिक कार्यो से लाभ होगा। आय की अपेक्षा व्यय की अधिकता रहेगी। राजकीय कार्यो में बाधाऐ आयेंगी। फिजूल खर्ची से बचना चाहिए। यदि अविवाहित है तो विवाह के प्रस्ताव आयेंगे। संतान पक्ष से लाभ होगा। नवीन भवन का योग। यात्राओं का अधिकता रहेगी। किसी धार्मिक आयोजन में शिरकत करेंगे। मित्रवर्ग में कुछ वातावरण दूषित होगा। उच्चाधिकारियों की अनुकम्पा होगी। जीवन साथी के स्वास्थ्य के कारण चिंतित रहेंगे। नवम्बर माह की 6, 8, 16 एवम 28 तारीखे नेष्ट फलदायक हैं, अत: सावधान रहना चाहिए। आप विष्णु भगवान जी की अराधना करें एवम ''ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय का नित्य 1 माला जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।

कर्क (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो ।
इस माह भाग्योदयकारी घटनायें घटित होंगी। व्यावसायिक मामलों में कार्य को गति मिलेगी। पराक्रम में कमी रहेगी। शत्रु पक्ष से परेशानियाँ होंगी। मासांत में लाभ की मात्रा बढ़ जायेगी। व्यय की अधिकता के बावजूद धन की कमी नही रहेगी। छोटी यात्राओं का आधिक्य होगा। भूमि-भवन संबंधी योजनायें बनेंगी। अत्यधिक श्रम उपरांत भी वांछित सफलता में अपेक्षानुसार कमी ही महसूस होगी। आपका स्वास्थ्य तो ठीक रहेगा किंतु अन्य लोगो के कारण अस्तपताल के चक्कर काटने होंगे। नवम्बर मास की 3, 4, 11, 17 एवम 25 तारीखे नेष्ट फलदायक हैं, अत: सावधान रहना चाहिए। आप नित्य शनि की अराधना करें एवम नित्य ''ऊँ शं शनेश्चराय नम:  का नित्य 1 माला जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।

सिंह (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे ।
इस माह सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यो में सफलता मिलेगी। एक प्रकार से यह माह विशेष घटनाक्रम देने वाला हैं। अनावश्यक वाद-विवाद पद प्रतिष्ठा को प्रभावित करेगा। जल्दबाजी से किये गये कार्यो में प्रतिकूल स्तिथियाँ दिखेंगी। मित्रवर्ग से अपेक्षित सहयोग नही मिल पायेगा। मासांत में किसी अशुभ समाचार की प्राप्ति होगी। विधार्थियो को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलेगी। कुल मिलाकर हम इसे इच्छापूर्ति का माह भी कह सकते हैं। धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे। जीवन साथी के स्वास्थ्य के कारण चिंतित रहेंगे। नवम्बर माह की 18, 27, 29 एवं 30 तारीखे नेष्ट फलदायक है, अत: सावधान रहना चाहिए। आप गणेश जी की अराधना करें एवं ''ऊँ गं गणपतये नम: का नित्य 1 माला जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।

कन्या (Virgo) टो, पा, पी,पू, , , , पे, पो।
इस माह व्यावसायिक मामलो में मन माफिक लाभ नही मिल पायेगा। धन की कमी बनी रहेगी। माता के स्वास्थ्य  के कारण चिंतित रहेंगे। मास में कर्इ बार विवादास्पद स्तिथियाँ आयेंगी। स्थान परिवर्तन भी संभव। भूमि-भवन संबंधी विवाद होगा। प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलेगी। यदि आप बेरोजगार हैं तो रोजगार के अवसर सृजित होंगे। व्यावसायिक क्षेत्र में आप कोर्इ बड़ा निर्णय भी लेंगे। जनसंपर्क बढ़ेगा। सामाजिक दृष्टि से मान सम्मान की प्रापित होगी। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से समय कमजोर है। त्वचा संबंधी रोग, एलर्जी एवं पाचन तंत्र संबंधी विकार कष्टकारक होंगे। नवम्बर माह की 7, 15, 23 एवम 25 तारीखे नेष्ट फलदायक हैं, अत: सावधान रहना चाहिए। आप विष्णु भगवान जी की अराधना करें एवम ''ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें।

तुला (Libra) रा, री, रू, रे, ता, ती, तू, ते ।
इस माह विधार्थियो हेतु लाभप्रद रहेगा। इस माह स्थायी सम्पत्ति में वृद्धि होगी। मन में अशांति रहेगी। कानूनी विवादों में पड़ेंगे। भाग दौड़ की अधिकता होगी। व्यवसाय क्षेत्र में आप अच्छे निर्णय लेंगे जो कि भविष्य में लाभप्रद सिद्ध होंगे। साझा व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। यदि आप बेरोजगार हैं तो रोजगार के अवसर सृजित होंगे। यह आपकी लोकप्रियता का भी समय है। मासांत में आय के नये स्त्रोत बनेंगे। संतान के स्वास्थ्य के कारण चिंतित रहेंगे। वरिष्ठ लोगो का सहयोग मिलेगा। खान-पान के कारण स्वास्थ्य प्रभावित होगा। नवम्बर माह की 3, 10, 12, 22 एवम 29 तारीखे नेष्ट फलदायक हैं, अत: सावधान रहना चाहिए। आप नित्य शनि की अराधना करें एवम नित्य ''ऊँ शं शनेश्चराय नम: का नित्य जप करें।

वृश्चिक (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू ।
यह माह अत्यधिक भाग दौड़ भरा रहेगा। घटना प्रधान सूचनाओ का आवागमन होगा। कार्य क्षेत्र में रुकावट आयेंगी। व्यर्थ की परेशानियों झंझटो से रुबरू होना पड़ेगा। अध्ययन-अध्यापन में बाधायें। माता-पिता के स्वास्थ्य के कारण चिंतित रहेंगे। संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलेगा। पारिवारिक वाद-विवाद की स्तिथियाँ उत्पन्न होंगी। यदि आप नौकरी करते हैं तो उच्चाधिकारियों की अनुकम्पा होगी। मासांत में अपेक्षा से अधिक सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। जीवनसाथी से संबंध मधुर रहेंगे। छोटी यात्राओं की अधिकता रहेगी। स्वास्थ्य सामान्यत: ठीक रहेगा। कमर दर्द, शीत प्रकृति के रोग परेशान करेंगे। नवम्बर माह की 9, 17, 19 एवम 27 तारीखे नेष्ट फलदायक हैं, अत: सावधान रहना चाहिए। आप नित्य शनि की अराधना करें एवम नित्य ''ऊँ शं शनेश्चराय नम: का नित्य जप करें।

धनु ( Sagittarius) ये, यो, , भी, भू, धा, फा, ढा, भे ।
इस माह व्यावसायिक कार्य में वृद्धि एंव लाभ होगा। मित्रो का वांछित सहयोग मिलेगा। दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी। लाभदायक योजनाओं का क्रियान्वन होगा। राजकीय कार्यो  में सफलता मिलेगी। वाद-विवाद की स्तिथियाँ आयेंगी। कोर्ट कचहरी के मामलो में विजय मिलेगी। व्यावसायिक उन्नति हेतु आप विशेष कार्य योजना पर कार्य करेंगे जो कि सफल भी होंगी। ऋण लेने की नौबत आयेगी। पारिवारिक कलह के कारण कार्य व्यवसाय प्रभावित होगा। साझेदारी में कार्य नही करें। कुल मिलाकर मास पर्यत्न अच्छी आमद होगी। रक्तचाप, शिर:शूल एवम शीत प्रकृति के रोगो के कारण स्वास्थ्य प्रभावित होगा। नवम्बर माह की 3, 5, 14, 21 एवम 30 तारीखे नेष्ट फलदायक है, अत: सावधान रहना चाहिए। आप सूर्य की अराधना करें एवम ''ऊँ घृणि: सूर्याय नम: का नित्य जप करें।

मकर (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, , गी ।
यह माह घरेलू समस्याये एवम स्वजनो से विवाद लेकर आयेगा। धार्मिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। किसी पारिवारिक संपत्ति पर विवाद की स्तिथियाँ आयेंगी। राजकीय कार्यो में सफलता मिलेगी। यह माह विशेष गतिविधियों का सिद्ध होगा। ऋण प्रबंधन की आवश्यकता पड़ेगी। शत्रु पक्ष से हानि होगीं। कार्य क्षेत्र में परिवर्तन संभव। व्यावसायिक दृष्टि से कठिनाइयाँ झेलनी पड़गी। साझेदारी कार्यो में हानि होगी। उत्तरार्द्ध में मासांत पर्यत्न आपकी ख्याति बढ़ती जायेगी। मांगलिक कार्य में समिमलित होंगे। रक्त, कफ विकार से शरीर प्रभावित होगा। नवम्बर माह की 10, 12, 20 एवं 24 तारीखे नेष्ट फलदायक है, अत: सावधान रहना चाहिए। आप गणेश जी की अराधना करें एवं ''ऊँ गं गणपतये नम: का जप करें।

कुंभ ( Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा ।
इस माह वांछित सफलता हेतु अपेक्षाकृत अधिक श्रम करना होगा। मित्रवर्ग से किसी कार्य में धोखा होगा। यदि अविवाहित है तो विवाह के योग बनेंगे। वरिष्ठ जनों का सहयोग मिलेगा। कार्य क्षेत्र में व्यर्थ वाद-विवाद की स्तिथियाँ आयेंगी। पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। शत्रु पक्ष चाहकर भी कुछ नही बिगाड़ सकेगा। पूर्वार्द्ध जहाँ उथल-पुथल में निकलेगा वहीं उत्तरार्द्ध में समाधान भी मिलेगा। कारोबार में लाभ होगा। साझेदारी कार्यो से लाभ होगा। यदि आप नौकरी करते है तो वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य सामान्यत: ठीक रहेगा। रक्तचाप से संबंधित परेशानी है तो बढ़ सकती हैं। नवम्बर माह की 4, 6, 16 एवम 25 तारीखे नेष्ट फलदायक हैं, अत सावधान रहना चाहिए। आप विष्णु भगवान जी की अराधना करें एवम ''ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें।

मीन (Pisces) दी, दू, , , दे, दो, चा, ची ।
यह माह  स्वास्थ्य की दृष्टि से कष्टप्रद रहेगा। समाज में मान सम्मान एवम पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा। नवीन मित्रों का आगमन होगा। धन की आवक बढ़ेगी। उदर पीड़ा से सावधान रहना चाहिए। कार्य क्षेत्र में परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा। कोर्इ नया कार्य प्रारम्भ करने की सोचेंगे। राजनीतिक वर्चस्व बढ़ेगा। धार्मिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। विदेश यात्रा का योग। न्यायालयी कार्य में विजय मिलेगी। साझेदारी कार्यो से सावधान रहें। लेन-देन के कारण कोर्इ विवाद हो सकता है। खान पान की अनियमियता के कारण पाचन संस्थान, उदर विकार संबंधी समस्यायें आयेंगी। नवम्बर माह की 1, 3, 13, 21 एवम 23 तारीखे नेष्ट फलदायक हैं, अत' सावधान रहना चाहिए। आप नित्य शिव की अराधना करें एवम ''ऊँ नम: शिवाय का जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।

क्या आप भी जानना चाहते हैं अपना व्यक्तिगत भविष्यफल? तो देर ना करें, आज ही पंडित जी से सम्पर्क कर मेल द्वारा अथवा फ़ोन द्वारा अपना विस्तृत भविष्यफल प्राप्त करें।

प0  उमेश चन्द्र पन्त ज्योतिषाचार्य,
Celebrity Astrologer: astroyogi, ganeshaspeakscom
Phone: +91-11-26496501
       +91-11-9582192381