Sunday, 30 December 2012

मासिक राशिफल माह जनवरी 2013 – प. उमेश चन्द्र पन्त


मासिक राशिफल माह जनवरी 2013 – प. उमेश चन्द्र पन्त 


  1 मेष (Aries): चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ।
इस माह पारिवारिक सौहार्द उत्तम रहेगा। धार्मिक कार्यो के लिए यात्राऐं होंगी। नवीन कार्य योजनायें बनेगी। इस माह सम्मान प्राप्ति का भी योग है। कोर्ट कचहरी संबंधी कार्यो में विजय प्राप्त होगी। उच्च पदस्थ लोंगो से सम्पर्क बनेगा। वाहन प्राप्ति भी संभव हैं। आपके द्वारा की गयी कोषिषे रंग लायेंगी। अधीरता से बचना चाहिए। माह के उत्तरार्द्ध में कार्य व्यवसाय में उन्नति होगी। यदि आपने कार्य व्यवसाय में सही निर्णय लिया तो आपको माफिक उन्नति मिलनी निष्चित है। आप जो महत्वपूर्ण परिवर्तन की उम्मीद लगायें बैंठे हैं, वह भी पूर्ण होगी। षारीरिक कष्ट, उदर विकार के कारण परेशान रहेंगे। स्वास्थ का ध्यान रखना चाहिए। संतान संबंधी शुभ समाचार प्राप्त होंगे। किसी आंतरिक मामले में भारी निराशा हाथ लगेगी।। वाणी पर नियंत्रण रखें। जनवरी माह की 6, 14, 28 एवम् 30 तारीखे नेष्ट फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप विष्णु जी की अराधना करें एवम् ‘‘ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय’’ का नित्य जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।
2 वृषभ (Taurus):  उ, इ, ऐ, ओ, बा, बी, बे, बो।
इस माह पारिवारिक मन-मुटाव एवं अशांति का सामना करना पड़ेगा। विदेश यात्रा का योग संभव। शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति या सम्मान मिलेगा। राजकीय कार्यो में आशातीत सफलता नहीं मिल पायेगीं इस माह व्यावसायिक कार्यो में अनुकूल उन्नति होगी। उत्तरार्द्ध में पारिवारि शांति सौहार्द माफिक रहेगा। स्थान परिवर्तन भी संभव। आर्थिक लाभ का मार्ग प्रशस्त होगा। शत्रु पक्ष परेशान करेगा। आप येन-केन प्रकार धन संग्रह हेतु प्रयासरत रहेंगे। किसी भूखण्ड या अचल सम्पति के बिक्री की स्थितियाँ आयेगी। व्यावसायिक दृष्टिकोण से यह माह लाभदायक रहेगा। यदा-कदा क्रोधकारक स्थितियाँ आयेंगी। उत्तरार्द्ध में अचानक धन लाभ की मात्रा बढ़ जायेगी। यह स्थिति देखकर प्रतिद्वंदी भी चौक जायेंगे। सामान्यतः स्वास्थ ठीक रहेगा। जनवरी माह की 9, 16, 24 एवम् 28 तारीखें नेष्ट फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप गणेश जी की अराधना करें एवम् ‘‘ऊँ गं गणपतये नमः’’ का जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।
3 मिथुन (Gemini):क, की, कू, घ, ड, छ, के, को, हा।
इस माह  में स्थानांतरण की प्रबल सम्भावना हैं। राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगी। विगत में हुई कमियाँ दूर होंगी। आर्थिक लाभ में वृद्धि होगी। आजीविका हेतु अत्यंत संघर्ष की स्थितियाँ आयेंगी। किसी नवीन साझा कार्यक्रम क्रियान्वन हेतु प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण परिवर्तन आयेगा। संतान संबंधी सुखद समाचार मिलेगा। आपके व्यवसाय के विरुद्ध कोई षडयंत्र हो सकता है। व्यावसायिक गतिविधियाँ व्यापार विस्तार में सार्थक सिद्ध होंगी। बड़े व्यावसायिक वर्ग से संबंध स्थापित होगा। उच्चाधिकारियों से संबंध सुधरेंगे। मासांत में बारम्बार लाभदायक स्थितियाँ आयेंगी। लम्बी यात्रा का योग। भाई-बहनों से वांछित सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से प्रथमार्द्व कष्टप्रद, उत्तरार्द्ध में सामान्य व मासांत में पुनः स्वास्थ्य नरम रहेगा। उदर विकार, रक्त चाप, शीत प्रकृति के रोगो से सावधानी रखें। जनवरी माह की 2, 13, 22 एवम् 26 तारीखें नेष्ट फलप्रद हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप नित्य हनुमान जी की अराधना करें एवं ‘‘ऊँ हं हनुमते नमः’’ का जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।
4 कर्क (Cancer):  ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो।
इस माह में नये कार्यों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। कार्य करने की गति त्रीव हो जायेगी। निकट-दूर की यात्राऐं होंगी। यदि कोई न्यायालयीय विवाद चल रहा है तो राहत मिलेगी। मान सम्मान की प्राप्ति होगी। इस मास अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना पड़ेगा। सोझेदारी कार्यों से बचें। शत्रु पक्ष चाहते हुए भी कोई हानि नहीं कर पायेंगे। पारिवारिक कलह की सम्भावना प्रबल रहेगी। कार्य व्यवसाय में आप अपनी पूरी कार्य शक्ति से कार्य करेंगे। संतान पक्ष से कष्ट होगा। उत्तरार्द्ध में कठिन संघर्ष का समय चल रहा है। आय से अधिक व्यय होने से मन खिन्न रहेगा। मासांत में यह स्थितियाँ नियंत्रण में होगी। कमर दर्द, रक्त विकार एवम् बुखार के कारण स्वास्थ्य कष्ट होगा। माता का स्वास्थ्य भी प्रभावित होगा। जनवरी माह की 3, 14, 22, 24 एवम् 30 तारीखें नेष्ट फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप भगवान शिव की अराधना करें एवम् ‘‘ऊँ नमः शिवाय’’ का नित्य जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।
5 सिंह (Leo):  मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे।
इस माह राजकीय पक्ष से लाभ होगा। किसी नजदीकी व्यक्ति द्वारा विश्वासघात किया जा सकता है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को इस माह तरक्की मिलेगा। विद्यार्जन के क्षेत्र में उन्नति होगी। लम्बी व्यावसासिक यात्रा का योग। आपकी परिस्थितियों में बड़ा परिवर्तन आयेगा। जमीन-जायदाद संबंधी मामलों में आमूल-चूल परिवर्तन देखने को मिलेगा। भूमि विक्रय का योग। परिश्रमानुसार अपेक्षित लाभ नहीं होगा। पूर्वाद्ध मे जहां शत्रुपक्ष प्रभावी नही हो पायेगा जबकि उत्तरार्द्ध में शत्रुओं से बड़ी हानि हो सकती है। व्यावसायिक रुप से यह माह असंतोषजनक रहेगा। मनोनुकूल आय प्राप्ति में बाधा आयेगी। संतान या जीवन साथी के नाम से कार्य व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। अनिर्णय की स्थिति की वजह से कार्य में व्यवधान होगा। मानसिक कष्ट होंगे। मन में उच्चाटन रहेगा। सामान्यतः स्वास्थ्य ठीक रहेगा। जनवरी माह की 6, 9, 14, 20, 24 एवम् 27 तारीखें नेष्ट फलदायक है, अतः सावधान रहना चाहिए। आप सूर्य की अराधना करें एवम् ‘‘ऊँ घृणिः सूर्याय नमः’’ का जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।
6 कन्या  (Virgo):  टो, पा, पू, ष, ण, ठ, पे, पी।
इस माह मान सम्मान की प्राप्ति का खास योग है। पुराने लम्बित अदालती कार्यो में मनोनुकूल फल प्राप्ति होगी। अपरिचित व्यक्ति के कारण बड़ा धोखा हो सकता हैं। भूमि, भवन अथवा वहानादि से लाभ का योग। साझेदारी कार्य लाभदायक सिद्ध होंगे। व्यावसायिक एवं व्यापारिक जीवन में बड़ा बदलाव आयेगा। मित्रवर्ग से अपेक्षित सहयोग मिलेगा। दूरस्थ यात्रा योग संभव। उत्तरार्द्ध में कुछ कानूनी विवाद भी उत्पन्न हो सकते हैं। यदि आप नौकरी करते हैं तो प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा। व्यावसायिक मामलों में बहुत बड़े सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी। किसी शक्तिशाली वर्ग का आपको सहयोग भी मिलेगा। पारिवारिक सामंजस्य उत्तम रहेगा। स्वास्थ्य सामान्यतः ठीक रहेगा। अनिद्रा एवं शारीरिक पीड़ा से कष्ट संभव। अत्यधिक यात्रा एवं दावतो के कारण स्वास्थ्य प्रभावित होगा। जनवरी माह की 4, 13, 17 एवम् 27 तारीखें नेष्ट फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप शनि की अराधना करें एवम् नित्य ‘‘ऊँ शं शैन्नेश्चराय नमः” का जप करें।
7 तुला (Libra):  रा, री, रू, रे, ता, ती, तू, ते।
इस माह आपकी प्रगति एवम् सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मित्रजनो से मुलाकात होगी। आर्थिक प्रगति होगी। वाद-विवाद की स्थितियाँ आयेंगी। कार्य व्यवसाय के कारण मानसिक परेशानी होगी। नये-नये काम खोजने की इच्छा रहेगी। धन प्राप्ति भी बढ़ेगी। आप सुख सुविधा जुटाने की हर संभव चेष्ठा करेंगे। आर्थिक गतिविधियाँ त्रीव हो जायेंगी। व्यावसायिक वृद्धि हेतु आपको ऋण लेने की भी आवश्यकता पड़ेगी। कुल मिलाकर यह माह मिश्रित फलदायक सिद्ध होगा। माता-पिता के स्वास्थ्य के कारण चिंता बढ़ेगी। उत्तरार्द्ध में लाभ प्राप्ति की मात्रा बढ़ जायेगी। व्यावसायिक यात्रायें लाभदायक सिद्ध होगी। स्वास्थ्य नरम ही रहेगा। उच्च रक्त चाप, शीत प्रकृति केे रोग, ज्वर आदि से पीड़ा होगी। उच्चाटन का भाव रहेगा। जीवन साथी से अकारण संबंध खराब हो सकते हैं। जनवरी माह की 6, 7, 15, 16 एवं 23 तारीखें नेष्ट फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप नित्य विष्णु जी की अराधना करें एवम् ‘‘ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय’’ का नित्य जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।
8 वृश्चिक(Scorpio):   तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू।
इस माह सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। राजकीय पक्ष से लाभ होगा। भूमि-भवन का लाभ होगा। विदेश यात्रा भी संभव। नये कार्य व्यापार की योजनाऐ क्रियान्वित होंगी। नेत्र पीड़ा संभव। किसी स्त्री के सहयोग से वांछित सफलता मिलेगी। व्यावसायिक कार्य में तेज प्रतिस्पर्धा होने से अत्यधिक रम  साध्य करना होगा। वांछित सहयोग मिलने से आपका कार्य सम्पादन उच्च कोटि का होगा। अच्छी आय उपरांत भी आपको कर्ज लेने की आवश्यकता पड़ेगी। कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा। प्रतिदिन आय बढ़ेगी। नये-नये प्रस्ताव आयेंगे। व्यापार में कुछ नया कर दिखाने की सोचेंगे। कार्य कौशल उभरकर सामने आयेगा। विस्तार के कारण समस्यायें भी बढ़ेगी। लोकप्रियता में वृद्धि होगी। जीवन साथी से संबंधों में कटुता आयेगी। स्वास्थ्य सामान्यतः ठीक रहेगा। अपच, ऐसीडिटी, सर्द प्रकृति के रोगो के कारण परेशानी होगी। जनवरी माह की 4, 13, 19, 20 एवम् 30 तारीखे नेष्ट फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप नित्य शनि की अराधना करें एवम् नित्य ‘‘ऊँ शं शैन्नेश्चराय नमः” का जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।
9 धनु (Sagittarius): ये, यो, भ, भी, भू, धा, फा, ढा, भे।
इस माह अपनो से मतभेद या अनहोनी घटनाओं का प्रसंग आयेगा। आलस्य, प्रमाद से बचें। भूमि-भवन का लाभ होगा। भाई-बन्धुओं से मतभेद की स्थितियाँ भी आयेंगी। व्यावसायिक आर्थिक हानि सम्भव है, अतः सावधान होकर कार्य करें। प्रत्यक्ष रुप से शत्रुओं से हानि होगी। जीवन में बड़ा परिवर्तन लाने के लिए आप किसी बड़ी तकनीक का इस्तेमाल करेंगे। आपको इस समय दुतगति से एवम् सटीक निर्णय लेने की आवश्यकता है। नीतिगत निर्णय लेने में जरा सी चूक कष्टकारक हो सकती है। कुशल सलाहकारों से निर्णय/परामर्श की आवश्यकता पड़ेगी। व्यवसाय में प्रतिद्वन्द्वियों के खिलाफ आप आक्रामक निर्णय लेने की सोचेंगे। मास में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे। माता-पिता से वांछित सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। सर्दी जुखाम व दूषित भोजन से सावधान रहे। जनवरी माह की 3, 14, 24 एवं 28 तरीखें नेष्ट फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप सूर्य की अराधना करें एवम् ‘‘ऊँ घृणिः सूर्याय नमः’’ का जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।
10 मकर (Capricorn):  भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, ग, गी।
इस माह व्यापारिक कार्यों में अपेक्षित उन्नति होगी। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों का आयोजन होगा। लम्बे समय से रुके हुए कार्य का सम्पादन होगा। यात्रा में सावधानी बरतें। अचानक ही किसी कार्य से विदेश जाना संभव। नये लोगों से मुलाकात होगी एवं लाभ होगा। इस माह आपको अत्यधिक संघर्ष करना होगा। किंतु ग्रहस्थितियाँ अनुकूल होने से संघर्ष अनुरुप सफलता का प्रतिशत भी अच्छा होगा। जीवन साथी का सहयोग व सानिध्य मिलेगा। माता के स्वास्थ्य के कारण चिंता होगी। अत्यधिक परिश्रम व अनियमित दिनचर्या के कारण स्वास्थ्य प्रभावित होगा। यदि आप नौकरी करते हैं तो मासांत में प्रोन्नति का शुभ समाचार मिलेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से मास चिंताजनक रहेगा। रक्त चाप, उदर विकार से सावधानी रखें। जनवरी माह की 7, 12, 20 एवम् 27 तारीखें नेष्ट फलप्रद हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप नित्य हनुमान जी की अराधना करें एवं ‘‘ऊँ हं हनुमते नमः’’ का जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।
11 कुंभ (Aquarius):  गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा।
इस माह यात्राओं की अधिकता रहेगी। राजकीय कार्यों में लाभ होगा। धार्मिक कृत्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे। भूमि, भवन, वाहनादि क्रय योग। यदि आप नौकरी करते हैं तो बारम्बार लाभ के अवसर आयेंगे। न्यायालयीय कार्यों में विजय मिलेगी। कोई अज्ञात व्यक्ति आपकी मदद हेतु आगे आयेगा जो कि अत्यंत लाभप्रद सिद्ध होगा। आप में अत्यंत ऊर्जा दिखेगी एवं आपकी कार्य क्षमता देखकर लोग भी चकित रह जायेंगे। नये साझेदारी कार्य भी संभव। कामकाज में वांछित गुणात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा। उत्तरार्द्ध में लाभ की मात्रा बढ़ जायेगी। यह आपकी प्रतिष्ठा का समय है, इस समय आपकी प्रतिष्ठा कई गुणा बढ़ जायेगी। मासांत में कार्य की स्थिति कमजोर प्रतीत होगी। पारिवारिक तनाव की स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। स्वास्थ्य सामान्यतः ठीक रहेगा। शारीरिक से ज्यादा मानसिक परेशानियाँ होगी।   जनवरी माह की 7, 21, 28 एवम् 31 तारीखें नेष्ट फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप गणेश जी की अराधना करें एवम् ‘‘ऊँ गं गणपतये नमः’’ का जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।
12 मीन (Pisces):  दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची।
इस माह आपको अनेकोनेक खुशखबरी आयेंगी। मित्रों से अपेक्षित सहयोग मिलेगा। कार्य व्यवसाय में या कार्य स्थान में परिवर्तन का योग। वाद विवाद की स्थितियाँ उत्पन्न होंगी। विदेश यात्रा का योग। समाज में सम्मान प्राप्त होगा। आर्थिक स्थिति कमजोर होते हुए भी सभी कार्य सम्पन्न होते रहेंगे। आपको अपनी परिस्थितियाँ ठीक करने के पर्याप्त मौके मिलेंगे। कार्य विस्तार की तो सोचेंगे ही, साथ ही विषय बदलने की भी सोचेंगे। आपको अपने कार्य के साथ पारिवारिक सामंजस्य स्थापित करने हेतु उच्च कोटि के प्रयास करने होंगे। आर्थिक लाभ के प्रयास उत्तरार्द्ध के बाद सफल होंगे। इस समय में ही औसत खर्चे में भी कमी आनी शुरु हो जायेगी। स्वास्थ्य के परिपेक्ष्य में मास कष्टप्रद है। संधिवात, शीत प्रकृति के रोग, बदन दर्द से पीड़ा होगी। जनवरी माह की 2, 9, 12, 24, 29 एवं 31 तारीखें नेष्ट फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप नित्य विष्णु भगवान की अराधना करें एवम् ‘‘ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय’’ का नित्य जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।
प0  उमेश चन्द्र पन्त – ज्योतिषाचार्य,
सर्म्पक –    91-11-26496501, 91-11- 9582192381
Website : www.pavitrajyotish.com
Contact for your personlised zodiac horoscope 2013

Friday, 28 December 2012

YOUR ZODIAC HOROSCOPE 2013 : BY PT UMESH CHANDRA PANT


YOURZODIAC HOROSCOPE 2013: BY PT UMESH CHANDRA PANT

1- Aries :                                                                    
2013 would be an active year, although you would see challenges and oppositions often. Try and avoid undertaking risky investments and be thoughtful about your finances. Luck will be high while progress will be good. Career progress will be high & you will make your point & position in life very clear. You shall need to work extra hard to get a position of power and status in the realm of your career. A progressive & gainful period would run till the 14th March 2013. A gainful period would commence after the 31ST  May 2013.There could be issues with the extended family while there would be gains in real estate. Ego hassles with spouse could rise too. Try and avoid getting into any legal issues.
Conclusion: There would be higher income and better health this Year. 

2- Tauras :
2013 would be a memorable year for you. You will make excellent progress all round. You might have professional tours and you will manage to defeat your professional competitor. Some unnecessary ego in speech as well as issues with the extended family  possible. Progress in career is foreseen, though not without difficulties. Financially a very rewarding period would commence from June 2013. Avoid the tendency to get into arguments with influential people. A gainful period would commence after the 15th June 2013. A rise in support from your seniors as well as people in government positions possible too. There could be lower immunity, which could create some challenges in health matters.
Conclusion: You will make all round progress, Gains & income will jump this year.

3- Gemini:
2013 would be a  thinking and planning oriented year for you. Certain business transactions might bring positive results. A new learning phase could commence. You should be careful about your relationship with siblings this year.  Your income also looks set to get a boost. There would be issues in marriages too. A gainful period would commence after the 16th July 2013. A rise in support from your seniors as well as people in government positions possible too. Partnerships could feel some amount of ego & issues.
Conclusion: You should be careful about your relationship with siblings this year.

4- Cancer:
The year will lot of changes would come in domestic matters as well as property related matters. Suggests you to try and do your work well and deal with difficult issues with intelligence. You will find very good gains & high income till end May 2013. Major career decisions should be avoided throughout this year. You should avoid animosity with people close to you. Further energy levels and stamina could fall after the 12th February 2013. New doors are likely to open on the career front. There would be higher income and better health. You will do well at work. Avoid the tendency to get into arguments with influential people. Happiness  about home, cars etc possible.
Conclusion: You should avoid animosity with people close to you. You will do well at work.

5- Leo:
The year will begin with an aggressive streak along with very high activity at work. Hard work& professional pressures will be high. All your efforts can add to making you lucky will be fulfilled during this year, as this is an auspicious time for it all. You need to be careful about sports related injuries. You may get more than two chances to change your career path or your job. Avoid very heavy commitments for anyone. Socially it would be a rewarding period as you will have a great time socially as well as with friends. Friends would be high on your agenda till the 16th July 2013. It would be a positive time after the 17th October 2013, where you will be able to meet many new people. 
Conclusion: This is an exceptional year for you.

6- Virgo:
Financial position will rise this year 2013. Challenges in family matter will be present. Marriages will be quite positive. Travel undertaken due to business related affairs will bring positive results. You should ensure you spend quality time with spouse and bond well throughout. You may also get promoted to a level of higher authority.  Worry about children and marked rise in ego possible. Ego would remain high, while there could be issues about competition with people close to you. You should also weigh your words well now, as some people close to you could take offence.
Conclusion: Worry about children and marked rise in ego possible.

7- Libra:
You need to be cautious about being too dry in relationships & with partner. There are possibilities of a chance of arguments and fights with your loved ones. Try and avoid undue travel as it will not be of much use. All these would bring in excellent results professionally as well as financially. Beneficial travels as well as luxury holidays could come. There will be confusions in your mind about your job, charity services and health. There could be lower immunity, which could create some challenges in health matters. You should guard against facial illnesses.
Conclusion: All these would bring in excellent results professionally as well as financially.

8- Scorpio:
Most of your professional activities will be under wraps. You will be on projects that you might be able to share much about with  others. The attraction & romance could be more physical than emotional this year. You will get support from your in-laws; in spite of this your expenditure will be more than earning. Aggression with superiors in work environment could back fire. There would be higher income and better health. This year may prove to be very stressful for married couples. Expenses will rise. Growth in new areas would become possible too. There could be issues with the extended family while there would be gains in real estate.  
Conclusion: Overall the year will present challenges.

9- Sagittarius:
Socially it is a great year. You will find very good & supportive friends who will stand by you & at the same time. Your job condition worsens, however you manage to take control of the situation. Unmarried people will have very good chances of marriage this year after June 2013.You will remain highly competitive towards some family members. New sources of income will become possible for you. If you are looking for a job change, you may have to wait a little longer. You can expect some very good gains as well as growth from certain unexpected quarters. Exceptional progress & gains are possible. You will find some very smart gains from investments during this year.    
Conclusion: Exceptional progress & gains are possible.

10- Capricorn:
This year could see a roller coaster effect for you in work. Your confidence, personality & ability to be in control & keep others under control would be high now. You might get great benefit from a planned travel.  Excellent opportunities that would catapult you & your career to greater heights. You should also weigh your words well now, as some people close to you could take offence. Financially, this is an average year for you. Happiness about home, cars etc possible.
Conclusion: Overall it would be a great year with exceptional growth & progress.

11- Aquarius:
You will feel empowered and more in control now. Some very high expenses could come about in religious matters too. Expenditure in starting a new business is also possible. It would boggle your mind but a lot will happen during this phase till the end of the year. Acting on challenges would hold the key to your success this year. You may get some lucrative opportunities, but they will take their own time to get matured. Health of an elderly male or father could cause concerns this year.
Conclusion: 2013 will usher in a higher level of luck, better financial gains & a higher status.

12- Pisces:
Your public image and general stature would rise. Financially you might feel a pressure on resources due to needs and requirements of the family. Try and avoid investing in anything that calls for big investment or you will waste your money. The year would begin with stress and some issues with your image and position. Improvement in your mental state as well as confidence would come after May 2013 ends. A new business partnership shall be advantageous to you. Your speech is likely to be quite harsh and might make you lose a few friends.
Conclusion: The year would begin with stress and some issues with your image and position.

Consult Celebrity Astrologer Pt. Umesh Chandra Pant for your personal Horoscope 2013 predictions. Get your highly accurate annual predictions with perfect remedial measures  including many aspects of your life.

You also get a wealth enhancing Kuber Yantra ( Abhimantrit ) FREE!  With Horoscope 2013, You save Rs.1100.




Monday, 3 December 2012

मासिक राशिफल माह दिसम्बर 2012 – प. उमेश चन्द्र पन्त


मासिक राशिफल माह दिसम्बर 2012 – प. उमेश चन्द्र पन्त Contact Now !!!!!

  1 मेष (Aries): चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ।
इस माह नवीन कार्य सम्पादित होंगे। जटिल समस्याओं का समाधान मिलेगा। शत्रुओं से पीड़ा होगी। राजकीय कार्यों में लाभ होगा। नवीन कार्यों में मित्र वर्ग से वांछित सहयोग मिलेगा। जीवन संघर्ष बढ़ता हुआ महसूस होगा। ग्रहस्थितियां जटिल होने से कार्यो में रुकावट आयेंगी। लोकप्रियता के ग्राफ में कमी आयेगी। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा। आजीविका के क्षेत्र में एक बड़ा परिवर्तन भी देखने को मिलेगा। उत्तरार्द्ध में लोकप्रियता पुनः बुलन्दियों पर होगी। साझेदारी कार्यो में वांछित लाभ होगा। यह मास व्यावसायिक गतिविधियों हेतु लाभकारी सिद्ध होगा। आजीविका क्षेत्र में परिवर्तन का भी मन बनेगा।  स्वास्थ्य की दृष्टि से माह कष्टप्रद रहेगा। शीत प्रकृति के रोग, ज्वर आदि से पीड़ित होंगे। खान पान की अनियमितता से बचना चाहिए। यदि आप अविवाहित हैं तो विवाह संबंध बनने के योग हैं। दिसम्बर माह की 3, 10, 18 एवम् 23 तारीखें नेष्ट फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप नित्य ‘‘ऊँ अं अंगारकाय नमः’’ का जप करे। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।

2 वृषभ (Taurus):  , , , , बा, बी, बे, बो।
इस माह समाज में वर्चस्व कायम होगा। समाजिक संस्थायें आपको विशिष्ट सामाजिक कृत्य सम्मानित करेंगी। अधिकाशं समय सुख सुविधाओ सम्बन्धी कार्य योजना में व्यतीत होगा। मित्रों से आशाहीत सहयोग मिलेगा। आर्थिक दृष्टि से भी माह उन्नतिदायक हैं। कोर्ट कचहरी के चक्कर भी काटने पडे़ंगे। आपका प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। यदि आप नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो सफलता मिलेगी। लोकप्रियता में वृद्धि होगी। भाग्य वर्द्धक घाटनाओं का बारम्बार आगमन होगा। उत्तरार्द्ध में कुछ समय के लिए परिस्थितियां भिन्न हो जाएगी। मासांत में परिस्थितियां पुनः अनुकूल हो जाएगी। यह सफलता का समय है। संतान संबधी सुखद समाचार मिलेगा। अकारण ही जीवन साथी से मतभेद उत्पन्न हो जायेंगे । कुछ पुराने मित्र दुरस्थ स्थानों पर चले जाएगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से सामान्यतः यह समय ठीक हैं। गरिष्ठ भोजन से बचना चाहिए। मासांत में ऋण लेने की स्थितियां भी उत्पन्न होंगी। दिसम्बर माह की 3, 13, 24 एवम् 30 तारीखे नेष्ट फलदायक हैं। आप नित्य ‘‘ऊँ गं गणपतये नमः’’ का जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।

3 मिथुन (Gemini):  , की, कू, , , , के, को, ह।
इस माह पदोन्नति का शुभ समाचार मिलेगा। यात्राओं का योग। सामाजिक कार्यो में भागदौड़ बढे़गी। बिगडे़ हुए काम बनने लगेंगे। व्यावसायिक उन्नति होगी। पारिवारिक परेशानियां बढे़गी। विदेश यात्रा का सुखद योग बन रहा हैं। कार्य क्षेत्र से प्रचुर धन प्राप्ति होगी। यह माह महत्चपूर्ण व्यावसायिक परिवर्तन लाएगा, जिसमें आप कई नीतिगत निर्णय कठोरता से लेंगे। इस माह संतान को लेकर बनायी गयी योजनाओं में संशोधन की आवश्यकता है। मूल निवास से दूर जाना पड़ सकता है। आकस्मिक ऋण प्रबन्धन की भी आवश्यकता पडे़गी। इस माह आपकी लोकप्रियता व परिचय बड़े-बड़े क्षेत्रों में होगा, जिससे आपको वांछित लाभ भी होगा। पारिवारिक वातावरण कुछ तनावपूर्ण रहेगा, जिस कारण यदा-कदा अशांति भी होंगी। यात्राओं पर निरर्थक व्यय होगा। स्वास्थ्य संबंधी छोटी मोटी समस्याऐं आयेंगी। माता के स्वास्थ्य के कारण चिंता होगी। दिसम्बर माह 4, 14, 26 एवम् 31 तारीखे नेष्ट फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप ‘‘ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय’’ का नित्य जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।

4 कर्क (Cancer)ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो।
इस माह स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है। कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ेगें। साझेदारी कामों से बचें, किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न हो सकता है। भूमि भवन का लाभ होगा। किसी व्यर्थ विवाद में पड़ने से व्यर्थ में मानसिक तनाव व आर्थिक हानि संभव। राजकीय कार्यों में लाभ होगा। इस माह आपके कार्य व्यवहार में भी बड़ा परिवर्तन लायेगा। कई दुविधाओं बाद भी काम-काज की गति बनी रहेगी। शत्रु पक्ष सक्रिय रहेगा। आपकी आक्रामक शैली के कारण विरोधी पक्ष भी कमजोर होगा। अहंकार से बचना चाहिए। यह बहुत नाजुक समय है। प्रत्येक कार्य सोच समझकर करें। घर परिवार में मित्रजनों का आवागमन बढ़ेगा। शारीरिक अस्वस्थता के कारण दवाओं पर खर्च बढ़ जाएगा। शीत प्रकृति के रोग हड्डियों के रोग, कमर दर्द, जोड़ो का दर्द परेशान करे रखेगा। मासांत में शुभ सूचनाएं मिलेगी। दिसम्बर माह की 7, 20, 22 एवम् 29 तारीखे नेष्ट फलदायक है, अतः सावधान रहना चाहिए। आप नित्य ‘‘ऊँ सों सोमाय नमः का जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।

5 सिंह (Leo):  मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे।
इस माह स्वास्थ्य की प्रतिकूलता से परेशानी होगी। पारिवारिक क्लेश के कारण मानसिक तनाव होगा। ग्रह स्थितियों की प्रतिकूलता निवारर्णाथ आप यथा शक्ति पूजनादि करें। परिस्थितिवश दाम्पत्य जीवन में भी कटुता आयेगी। बनते-बनते कार्य बिगड़ सकते हैं। प्रतिकूल परिस्थिति में संयम की आवश्यकता है, किसी के बहकावे में न आयें। आर्थिक मामलों में योजनाबद्ध काम करने से भविष्य में लाभकारी परिणाम आयेंगे। यदि नौकरी करते हैं तो अधिक सूझबूझ से आपको कार्य करना चाहिए। इस माह आर्थिक दबाव भी ज्यादा रहेगा। आजीविका में परिवर्तन की संभावना हैं। कार्य व्यवसाय में परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होगा। मित्रवर्ग से अपेक्षित सहयोग मिलेगा। आकस्मिक ऋण प्रबंधन की आवश्यकता पड़ेगी। भाई-बहनों के लिए चिंता का समय है। यात्राओं में खान-पान का ध्यान रखें, उदर विकार, वायु विकार की समस्याएं परेशान करेंगी। दिसम्बर माह की 1, 8, 17, 24 एवम् 27 तारीखे नेष्ट फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप नित्य ‘‘ऊँ घृणिः सूर्याय नमः’’ का जप करें।

6 कन्या  (Virgo):  टो, पा, पू, पी, , , , पे,
इस माह सुखद पारिवारिक समाचार प्राप्त होंगे। किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिलेगा। व्यावसायिक कार्यकलापों की अधिकता के कारण स्वास्थ्य प्रभावित होगा। राजकीय कार्यों में अपेक्षित सहयोग मिलेगा। वाहन प्राप्ति सम्भव। यह माह आपके लिए लाभ, सुख एवम् उन्नतिकारक होगा। व्यावसायिक क्षत्र से जुड़े व्यक्तियों को वांछित लाभ होगा। दाम्पत्य जीवन सुखकारक रहेगा। रीति नीति में भारी परिवर्तन की आवश्यकता है। आपकी लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ेगा। व्यावसायिक मामलों में आप अत्यधिक सावधानी से काम करेंगे। उत्तरार्द्ध में किसी व्यक्ति द्वारा दिए गए धोखे के कारण आप किंकर्तव्यविभूढ़ तदुपरांत उग्र हो जायेगें। मासान्त में कुटुम्बीजनो हेतु परिदृष्य कष्टप्रद होगा। कुल मिलाकर माह का मासान्त आपके लिए कष्टकारक रहेगा। शत्रु पक्ष से सावधान रहना चाहिए। पाचन तंत्र संबंधी विकार परेशान करेंगे। अनिद्रा की स्थितियां भी आयेंगी। समाज के उच्च वर्ग से संबंध विकसित होगे। दिसम्बर माह की 3, 7, 14, 21 एवम् 24 तारीखे नेष्ट फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप नित्य ‘‘ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः’’ का जप करें।

7 तुला (Libra):  रा, री, रू, रे, ता, ती, तू, ते।
इस माह नये कार्यों से हानि हो सकती है। राजकीय कार्यों में लाभ होगा। मित्र वर्ग से मन मुटाव की स्थितियां आयेंगी। स्त्री वर्ग के विशेष सहयोग से आपके कार्य हल होंगे। आलस्य-प्रमाद से बचे, यह कार्य व्यवसाय की उन्नति में अवरोधक होगा। सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। यह समय विशेष गतिविधियों का है। कोई रुका हुआ पुराना भुगतान मिलेगा। इस समय आप कोई ऐसा नीतिगत निर्णय लेंगे, जो कि भविष्य में अत्यंत लाभकारी परिणाम देगा। जहां पूर्वार्द्ध में लाभ प्राप्ति होती रहेगी, वही उत्तरार्द्ध में लाभ का प्रतिशत घट जायेगा, वही मासांत में पुनः लाभकारी स्थितियां आयेगी। इस समय आप यदि नई तकनीक का प्रशिक्षण ले रहे हैं तो दक्षता हासिल होगी। सर्दी, एलर्जी जैसे रोगो से बचें। दिसम्बर माह की 4, 12, 18 एवम् 23 तारीखे नेष्ट फलदायक है, अतः सावधान रहना चाहिए। आप ‘‘ऊँ शं शंन्नैश्चराय नमः ’’ का नित्य जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होगे।

8 वृश्चिक(Scorpio):  तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू।
इस माह स्त्री वर्ग या संतान के कारण कार्य स्थल में कार्य करने में बाधाऐं आयेंगी। नेत्र या कर्ण विकार सम्भव। मानसिक उलझनों का सामना करना पड़ेगा। कार्य व्यवसाय में वांछित सुधार एवम् नित्य नवीन प्रयोगों हेतु आप प्रयासरत रहेंगे। आपका प्रशासनिक कौशल भी उफान पर होगा, जिस कारण नित लाभकारी स्थितियां आयेंगी। उच्च वर्ग में पहचान बनेगी। व्यावसायिक क्षेत्र विकसित होगा। प्रथमार्द्ध की अपेक्षा उत्तरार्द्ध में लाभ की मात्रा बढ़ जायेगी जो कि मासांत तक निरंतर प्रवाह में होगी। मार्केटिंग को विशिष्ट गुण विद्यमान होने से लाभ की मात्रा निरंतर बढ़ेगी। ग्रह स्थितियां अनुकूल होने से आप निरंतर सफलता पायेंगे। ध्यान रखे आप शनि की साढेसाती के प्रभाव में भी हैं। सामान्यतः स्वास्थ्य ठीक रहेगा। पारिवारिक वातावरण दूषित रहेगा। दिसम्बर माह की 8, 18, 24 एवम् 29 तारीखें नेष्ट फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप नित्य ‘‘ऊँ नमः शिवाय’’ का जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होगे।

9 धनु (Sagittarius):  ये, यो, , भी, भू, धा, फा, ढा, भे।
इस माह सामाजिक गतिविधियों में हानि हो सकती है। संतान के लिए यह समय कुछ अशुभकारक हैं। किसी अपरिचित व्यक्ति से विवाद हो सकता है। किसी संस्था में आपको उच्चस्थ दायित्व मिल सकता है। विगत माह की अपेक्षा इस माह परिस्थितियों में सुधार दिखेगा। कार्य क्षेत्र में किए गए प्रयासो का उचित लाभ दिखेगा। नवीन संपत्ति खरीदने की योजना बनेगी। स्वास्थ्य संबंधी छोटी मोटी परेशानियां उदर विकार, शूल, अपच, वायु विकार परेशान करेंगे। खासकर यात्रा काल में खान पान का ध्यान रखे। टूरस्थ यात्रा का योग उत्तरार्द्ध में समाज में उच्च पद प्रतिष्ठित लोगों से सम्पर्क होगा। इस समय आप अपने व्यवसाय को लेकर परीक्षण करेंगे, जो कि सफल भी रहेगा। आर्थिक दबाव भी यथावत बना रहेगा। जरूरी आवश्यकताओं हेतु ऋण प्रबन्धन की आवश्यकता होगी। दिसम्बर माह की 2, 8, 18, 23 एवं 29 तारीखें नेष्ट फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप नित्य ‘‘ऊँ गं गणपतये नमः’’ का जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।

10 मकर (Capricorn):  भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, , गी।
इस माह अधिकाशं समय व्यावसायिक गतिविधियों की सक्रियता में गुजरेगा। अत्यधिक व्यस्तता के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। आकस्मिक कुछ चिंताओं का उदय होगा। वाहन चलाने में अपेक्षित सावधानी बरतें। प्रथमार्द्व में राजकीय कार्यों में अवरोध उत्पन्न होगा, मासांत में अपेक्षित  मिलेगी। यदि आप विद्यार्थी है तो उच्च शिक्षा में लाभ होगा। संतान के कारण चिंता होगी। प्रारम्भ में स्वभाव की उग्रता, उत्तरार्द्ध में विनम्रता में परिवर्तन हो जायेगी। अचानक धन लाभ होगा। श्रेष्ठ  व्यापार नीति बनाने से वांछित लाभ दिखेगा। भागीदारी व्यवसाय न करें। अंहकार में वृद्धि के कारण हानि उठानी पड़ेगी। उत्तरार्द्ध में अचानक भाग्य बढ़ाने वाली घटनाओं से आप भी अचम्भित हो जायेंगे। पीठ दर्द, कमर दर्द आदि के कारण स्वास्थ्य प्रभावित होगा। दिसम्बर माह की 2, 17, 24 एवम् 29 तारीखे नेष्ट फलदायक है, अतः सावधान रहना चाहिए। आप नित्य ‘‘ऊँ घृणिः सूर्याय नमः’’ का जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।

11 कुंभ (Aquarius)गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा।
इस माह आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलेगी। भाग्योदय की घटनाएं आयेंगी। वस्त्रा भूषण प्राप्ति का योग, विदेश यात्रा का योग। यात्राओं की अधिकता रहेगी। भूमि, भवन से लाभ होगा। धार्मिक यात्रा संभव। इस माह आप अत्यधिक परिश्रम करेंगे। परिश्रमानुसार सफलता प्राप्ति अवसर भी उच्चकोटि का होगा। व्यावसायिक दृष्टि से आपको कार्यप्रणाली में सुधार करना पड़ेगा। यश-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। इस माह बहुत बड़ी संख्या में मित्र बनेंगे। कुछ नये सहयोगियों के बल पर आप व्यावसायिक उन्नति पायेंगे। उत्तरार्द्ध की अपेक्षा पूर्वाद्ध अपेक्षाकृत अच्छा जायेगा। शत्रु पक्ष से सावधान रहें। नवीन संपत्ति के क्रय का प्रयास करेंगे। मासांत में पारिवारिक उलझन के कारण मन खिन्न रहेगा। पेट व गले सम्बन्धी रोग परेशान करेंगे। दिसम्बर माह की 6, 14, 23 एवम् 26 तारीखे नेष्ट फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप नित्य ‘‘ऊँ गं गणपतये नमः’’ का जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।

12 मीन (Pisces)दी, दू, , , , दे, दो, चा, ची।
इस माह पारिवारिक परेशानियां चिंता का कारण बनेंगी। व्यर्थ विवाद होगा। पदांन्नति के अवसर आयेंगे। संतान की तरफ से सुखद समाचार आयेगा। वाहन चलाने में सावधानी बरतें। यह माह सामान्यतः लाभ एवम् उन्नतिकारक रहेगा। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। धन की आय निरंतर बनी रहेगी, किंतु व्ययाधिक्य के कारण लाभ नजर नही आयेगा। वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनी रहेंगी। कार्य क्षेत्र में अतिरिक्त श्रम की आवश्यकता पड़ेगी। प्रथमार्द्ध में उत्पन्न हुई चिंता उत्तरार्द्ध में छू मंतर हो जायेगी। व्यावसायिक दृष्टि से यह माह मिश्रित फलदायक रहेगा। मासांत में अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे। किसी की नाराजगी के कारण बेवजह मानसिक अशांति होगी। व्यक्तिगत व सार्वजनिक संबंध प्रभावित होंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से कोई बड़ा कष्ट नही आयेगा। दिसम्बर माह की 2, 12, 19, 27 एवं 29 तारीखें नेष्ट फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप नित्य ‘‘ऊँ नमः शिवाय’’ का जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होगे।



उमेश चन्द्र पन्त ज्योतिषाचार्य
Celebrity Astrologer, 
astroyogi.com , ganeshaspeaks.com



Friday, 30 November 2012

Our Nine Planets By Pt. Umesh Chandra Pant, Pavitra Jyotish Kendra



Our Nine Planets By : Pt. Umesh Chandra Pant


Sun: The Sun or Surya is a royal planet and the King in astrology. It represents the soul, will power, father, paternal relations, the King or the high officials. It's hot and angry; colour is red; metal is gold and gem is ruby. The Sun represents the eastern direction. The Sun stays in each rasi for one month and takes one year to complete the round of the zodiac. Its motion is fixed and a lot of Indian festivals are as per the Sun's entry into the various signs. For example on January 14, it enters Makara and this day is celebrated as Makara Sankranti. On April 13th/14th, it enters Mesha and this day is celebrated as Baisakhi. The change in the seasons is also linked to the Sun's entry into various signs and Nakshatras. He is the Pitra karaka or planet connected with father.

Moon: The Moon or Chandra is also a royal planet and is the Queen in astrology. It represents the mind, emotions, sensitivity, the mother, house and domestic comforts, milk, sea and all things connected with the sea, hotel and food industry, textiles and apparels. It's cold and calm; its color is white; direction is north-east; metal is silver and gem is pearl. The moon is the fastest moving planet among the other planets and takes approximately 2-1/2 days to travel a sign. When the Sun and Moon are in the same rasi, it is called Amavasya or New Moon day or the 1st day of the dark fortnight. The lunar days or Tithi changes with every 12 degree difference between the Sun and the Moon. When the Sun and the Moon are in the exact opposite signs or 180 degrees apart, it is called Poornima or the Full moon day or the 1st day of the bright fortnight. It is the Matra karaka or planet connected with mother. The sign in which the Moon is placed in the birth chart is called your Janma Rasi. The star constellation in which the Moon is placed is called your Janma Nakshatra.

Mars: Mars or Mangala or Kuja is the commander in astrology. It represents energy, courage, younger brothers & sisters, armed forces, the police forces, commanders, administrators, men in high position, land, engineering, metals, real estate agents and surgery. Its metal is copper and gem is coral; color is red and direction is south. Mars takes about 45 days to travel one sign. It is the Bhatra karaka or planet connected with brother.

Mercury: Mercury or Budha is the prince in astrology. It represents speech, intelligence, maternal uncles, short journeys, medical profession, trade, computers and the web, astrology and knowledge of the shastras, accounts, mathematics, journalism, printing and publishing. Its metal is bronze; gem is emerald; color is green and direction is north. Mercury takes about a month to travel a rasi. It is always within 27 degree distance from the Sun from astrological point of view.

Jupiter: Jupiter or Guru or Brihaspati is known as the 'Devaguru' or the guru of the Gods. It represents higher knowledge, spirituality, priests, temples, teachers, research & scientists, lawyers & judges, children and knowledge of the shastras and astrology. Its color is yellow; metal is gold; gem is yellow sapphire and direction is north-east. Jupiter takes about one year to travel a sign. It is the Putra karaka or planet connected with children.

Venus: Venus or Shukra is the 'Daitya guru' or the guru of the demons. It represents spouse, sex life, kidneys and sex organ, dance, music, arts, gems and jewellery, wines, bars, gambling places, acting, fashion, cosmetics and beauty products. Its metal is silver; gem is diamond; direction is south-east and colour is white. Venus takes about a month to travel a sign and completes the round of the zodiac in 12 months. From astrological point of view it is always within 48 degrees of the Sun. It is the Kalatra karaka or planet connected with spouse.

Saturn: Saturn or Shani is the servant in astrology. It represents hard work, sorrow, old men, servants and the lower level workers, people in the iron and steel industry, municipality and drainage works. A well placed Saturn can bestow excellent power, prestige, name and fame and a badly placed Saturn can devastate you. Its metal is iron; color is blue, gem is blue sapphire and direction is west. Saturn is the slowest moving of the 9 planets and takes approximately 2-1/2 years to transit a sign and completes the round of the zodiac in 30 years. It is the Udyog karaka or planet connected with profession.

Rahu: Rahu or Dragon’s Head or North Node represents foreigners, foreign countries, foreign travel, engineering and the technical trades, smoke, old men, grandparents, theft, gambling, drinking, nonconformists, the underworld and the bad elements in the society. Its color is black; metal is mixed-metal and gem is Gomedh. Rahu takes approximately 1-1/2 years to travel a sign and hence completes the round of the zodiac in 18 years.

Ketu: Ketu or Dragon's Tail or South Node represents grandparents, technical trades, spiritual inclinations, superstitions and electronics, its colour is brown and gem is cat's eye. Ketu is always in the opposite sign to Rahu, i.e., exactly 180 degrees away. Ketu also takes approximately 1-1/2 years to travel a sign and hence completes the round of the zodiac in 18 years.

Each of these 9 planets produce different results, and at times totally opposite results, while placed in the 12 different rasis. Again, each planet has some good results and some bad results in each sign. While placed at various specific distances from the Sun, the planets Mars, Mercury, Jupiter, Venus and Saturn become retrograde or appear to move in the backward direction. The Sun and Moon do not have any retrograde motion. The motion of Rahu and Ketu is always opposite to that of the other planets.

Celebrity Astrologer

Pt. Umesh Chandra Pant

Wednesday, 31 October 2012

Forecast November 2012


मासिक राशिफल माह नवम्बर 2012 – प. उमेश चन्द्र पन्त ज्योतिषाचार्य

1 मेष (Aries) चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ।
इस मास में भूमि भवन के क्रय विक्रय में लाभ होगा। नवीन कार्य व्यवसाय प्रारम्भ करेंगे। अध्यात्मिक उन्नति होगी। राजकीय कार्यों में लाभ होगा। सामाजिक मान सम्मान की वृद्धि होगी। व्यावसायिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। धार्मिक कार्यो के प्रति रुझान बढ़ेगा। नित्य पूजा कार्य में व्यस्त रहेंगे। मन में शांति होगी। आजीविका के क्षेत्र में परिवर्तन भी देखने को मिलेगा। आपसे कई लोग सलाह लेना चाहेंगे। जीवन का यह शानदार समय हैं। आर्थिक लाभ में वृद्धि होगी। आपका एक गलत निर्णय परेशानी में डाल सकता हैं, अतः सोच समझकर ही निर्णय लें। ऋणों का पुर्ण भुगतान भी होगा। कही अन्य स्त्रोत से आपको धन प्राप्ति होगी। सामान्यतः स्वास्थ्य ठीक रहेगा। उदर संक्रमण, पाचन संस्थान के रोग परेशान करेंगे। खान पान का ध्यान रखें। नवम्बर माह की 4,13,19 एवम् 24 तारीखें नेष्ठ फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप नित्य गणेशजी की अराधना करें एवं नित्य ‘‘ऊँ गं गणपतये नमः’’ का जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।

2 वृषभ (Taurus):  , , , , बा, बी, बे, बो।
इस माह उच्चाधिकारियों से सम्पर्क बढ़ेगा। संतान से खुशी का समाचार मिलेगा। यदि आप प्रकाशन, लेखन के क्षेत्र में कार्यरत हैं तो मान सम्मान में वृद्धि व कार्य का स्तर बढ़ेगा। किसी स्त्री के कारण आपको मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पडे़गा। प्रत्यक्ष रुप में शत्रुओं से परेशानी होगी, सोच समझकर कार्य की रुपरेखा तय करें। किंतु फिर भी आपकी बुद्धिमता के कारण शत्रुओं से लाभ होगा। जीवन में कोई बड़ा परिवर्तन लाने के लिए आप किसी विशेष तकनीक का इस्तेमाल करेंगे जो कि भविष्य की योजनाओं हेतु लाभप्रद होगा। आपको वांछित सहयोग भी मिलेगा। पूर्वार्द्ध जहां विभिन्न कारणों से निराशाजनक रहेगा ,वही उत्तरार्द्ध में असर मिला जुला दिखेगा। यात्राओं की अधिकता के कारण स्वास्थ कुछ नरम रहेगा। वैक्टीरिया/संक्रमित रोगो से बचना चाहिए। माता के स्वास्थ्य के कारण कुछ चिंता रहेगी। नवम्बर माह की 2,6,13 एवम् 21 तारीखें नेष्ठ फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप नित्य सूर्य की अराधना करें एवं नित्य ‘‘ऊँ घृणिः सूर्याय नमः’’ का जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।

 3  मिथुन (Gemini):, की, कू, , , , के, को, हा।
इस माह सामाजिक क्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा। भूमि या भवन के विवाद के कारण मानसिक अशांति होगी। कोर्ट कचहरी के चक्कर मास में काटने पड सकते हैं। सामान्य सी बात पर कानूनी विवाद उत्पन्न होगा। कानूनी विजय होगी। विदेश यात्रा का योग, यात्रा, देशाटन या तीर्थाटन होगा। नवीन रोजगार प्राप्ति में सहायता मिलेगी। कामकाज में वांछित गुणात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा। आजीविका संबंधी मूलभूत समस्या का स्थायी समाधान मिलना सम्भव। वांछित सहयोग मिलने से आपका कार्य सम्पादन उच्च कोटि का होगा। इस माह आपको अत्यधिक संघर्ष भी करना होगा। ग्रहस्थितियां अनुकूल होने के कारण संघर्ष अनुरुप सफलता का प्रतिशत भी अच्छा होगा। आर्थिक संशाधनों में वृद्धि होगी। अत्यधिक परिश्रम व अनियमित दिनचर्या के कारण स्वास्थ्य प्रभावित होगा। उदर विकार, कमर दर्द से प्रभावित रहेंगे। दाम्पत्य जीवन सामान्यतः ठीक रहेगा। जीवनसाथी की बातों पर भी ध्यान दें। नवम्बर माह की 1, 12, 24 एवं 30 तारीखे नेष्ट फलदायक हैं। अतः सावधान रहना चाहिए, आप नित्य विष्णु भगवान की अराधना करें एवम् ‘‘ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय’’ का जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।

4 कर्क (Cancer):ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो।
इस माह व्यापारिक गतिविधियां तेज होंगी। यात्राओं की अधिकता रहेगी। समाज में वर्चस्व बढ़ेगा। रचनात्मक क्रिया कलापों में हिस्सा लेंगे। काम काज में अड़चने आयेंगी। खर्च की अधिकता के कारण मानसिक तनाव होगा। अधिकतम व्यय यात्राओं पर होगा। राजकीय कार्यो में सफलता हाथ लगेगी, नित्य नई-नई कठिनाइयो के कारण परेशानी होगी। जीवनसाथी से बनाया हुआ तालमेल ही आपको वांछित सम्भल देगा। उत्तरार्द्ध में परिस्थितियां आपके पक्ष में होगी। आप लाभ की मात्रा का आंकलन करना शुरु करेंगे। तमाम परेशानीयों के बावजूद भी आपके मित्र आपका साथ देंगे। ऋण लेने की स्थितियां आयेंगी। यदि आप नौकरी करते है तो आप मासांत तक स्थितियां अपने पक्ष में करने में सफल होंगे। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। चोट या वाहन दुर्घटना से सचेत रहें। परिवार में मामूली तनातनी की स्थितियां उत्पन्न होगी। नवम्बर माह की 5, 16, 27 एवम् 30 तारीखें नेष्ठ फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप नित्य गणेशजी की अराधना करें एवं नित्य ‘‘ऊँ गं गणपतये नमः’’ का जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।

5 सिंह (Leo):  मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे।
इस माह भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। सुख सुविधाओं से संबंधित वस्तुओं पर व्ययाधिक्य होगा। यदि आप नवीन कार्य योजना तैयार कर रहे हैं तो मित्रवर्ग आपकी सहायता के लिए खुलकर आगे आएगा। आपका राजनैतिक वर्चस्व बढ़ेगा। सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। व्यवसाय में अत्यंत प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। आपकी मानसिकता में भी परिवर्तन आयेंगे। घरेलू समस्याऐं मंुह बांए खड़े होंगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढाने हेतु आप प्रयासरत रहेंगे। पिछले माह की अपेक्षा स्थितियों में सुधार होगा। नए कार्य व्यवसाय की नीवं रखेंगे। व्यापार में आप कुछ नया कर दिखाने की सोचेगे। तमाम कोशिशों के बावजूद आर्थिक स्थिति आपके पक्ष में नही होगी। प्रथमार्द्ध की अपेक्षा उत्तरार्द्ध अपेक्षाकृत अनुकूल प्रतीत होगा। भाई-बहनों से कुछ मदद मिल सकती है। यदि आप जीवनसाथी के नाम से कार्य व्यवसाय करें तो अपेक्षाकृत अनुकूल रहेगा। स्वास्थ्य भी मध्यम रहेगा। अनिश्चितता के कारण मानसिक तनाव की स्थितियां आएगी। नवम्बर माह की 3,9,17 एवम् 22 तारीखें नेष्ठ फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप नित्य सूर्य की अराधना करें एवं नित्य ‘‘ऊँ घृणिः सूर्याय नमः’’ का जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।

6 कन्या (Virgo): टो, पा, पू, , , , पे, पी।
इस माह व्यक्तिगत कार्यों हेतु किए गए प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे। अपने कृर्तव्य व दायित्व के प्रति सचेत रहे। यदि आप राजनीति में विश्वास रखतें हैं, कदम रखें तो सफलता मिलेगी। रोजगार प्राप्ति के अवसर आयेंगे। यदि आप व्यवसायी है तो समय अनुकूल है, कार्य व्यवसाय को गति दे तो वांछित लाभ होगा। आर्थिक सुविधाओं का उन्नयन होगा, सुख साधन में वृद्धि, वाह्य लोगों का भी समर्थन हासिल होगा। नौकरी वर्ग के लिए उच्चाधिकारी अनुकूल रहेंगे। आपका कार्य कौशल उभरकर सामने आयेगा। नये व्यवसायिक गठजोड़ भी सम्भव। कई लोग ईर्ष्यावश दूष्ट भूमिका भी दिखायेंगे, किंतु सफलता नही मिलेगी। कार्यस्थल पर आपका प्रभुत्व उच्चस्थ होगा। संचार के क्षेत्र में वांछित सफलता, उत्तरार्द्ध में किसी बड़े खर्च में पड़ जाएगें। विस्तार के कारण समस्या भी बढ़ेगी जो कि निश्चित भी हैं। सामान्यतः स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। खान पान पर ध्यान दें। बड़ी पार्टियों में भी शामिल होने का अवसर मिलेगा। नवम्बर माह की 1, 9, 14 एवम् 19 तारीखें नेष्ठ फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप नित्य गणेशजी की अराधना करें एवं नित्य ‘‘ऊँ गं गणपतये नमः’’ का जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।

7 तुला (Libra): रा, री, रू, रे, ता, ती, तू, ते।
इस माह नवीन कार्य योजना को बल मिलेगा, नये व्यक्तियों से सम्पर्क स्थापित होगा। वाहनादि क्रय योग। सामाजिक प्रतिष्ठा व यश प्राप्ति होंगी। पूर्व में रुके हुए कार्य सम्पन्न होंगे। साझेदारी कार्य शुभप्रद, सफल होंगे। पूर्वार्द्ध में जहां कार्य योजनाओं में बाधाये आयेंगी। वही उत्तरार्द्ध में घीरे-धीरे परिस्थितियां आपके पक्ष में हो जाएगी। भूमि भवन संबंधी कार्य व्यवसाय लाभदायक रहेगा। निजी कार्य परेशानी का सबब बनेंगे। राजकीय पक्ष से लाभ की मात्रा में न्यूनता आयेगी। आर्थिक स्थिति कमजोर होते हुए भी काम चलता रहेगा। आप जो भी व्यवसाय करें उसमें अल्पकालिक योजनाओं की बजाय, दीर्घकालिक आंकलन  ही करें। पुराने रुके हुए धन की प्राप्ति होगी। उत्तरार्द्ध में भी भागीदारी कार्य सफल होंगे। कार्यक्षेत्र में नये परीक्षण भी करेंगे। यदि आप नौकरी करते है ता मासांत में प्रोन्नति योग आयेगा। बार बार के व्यावसायिक ऊँच नीच, घरेलू कलह व सामंजस्यता की कमी के कारण मानसिक तनाव उत्पन्न होगा। नवम्बर माह की 10,15,22 एवं 27 तारीखें नेष्ट फलदायक है। अतः सावधान रहना चाहिए। आप शनि की अराधना करें एवम् ‘‘ऊँ शं शंन्नैश्चराय नमः ’’ का नित्य जप करें। हितकर होगा। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होगे।

8 वृश्चिक (Scorpio):तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू।
इस माह का व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि होंगी। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें जो चल रही थी वह कम होंगी। पारिवारिक विवाद पैतृक सम्पत्ति को लेकर शुरु होगा एवं जो लम्बे समय तक मानसिक परेशानी देगा। स्थान परिवर्तन भी सम्भव। महिला के सहयोग से कार्य व्सवसाय में उन्नति होगी। राजकीय कार्यों में सहयोग मिलेगा। आपके मन में भी उत्साह का संचार रहेगा किंतु फिर भी यदा-कदा आशंकाएँ बनी रहेंगी। व्यवसायिक गतिविधियों का आप नवीनीकरण करेगे। नए लोगों से इस बावत मुलाकात व बातचीत होंगी। उत्तरार्द्ध में आर्थिक लाभ में निरंतरता आयेगी। ग्रह स्थितियां भी तदंतर अनुकूल होंगी। शत्रु पक्ष आपकी गतिविधियों व ऊर्जा को देखकर ही परास्त हो जाएगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। दूषित भोजन, दूषित पानी से परेशानी होगी एवम् स्वास्थ्य गड़बड़ायेगा। यात्रा, देशाटन का लाभ मिलेगा। परिचितों से अदब से पेश आने के कारण आपकी प्रशंसा होगी। नवम्बर माह की 7,18,24 एवं 30 तारीखें नेष्ट फलदायक है, अतः सावधान रहना चाहिए। आप हनुमान जी की अराधना करें एवम् ‘‘ऊँ हं हनुमते नमः ’’ का नित्य जप करें। हितकर होगा। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होगे।

9 धनु (Sagittarius): ये, यो, , भी, भू, धा, फा, ढा, भे।
इस माह मांगलिक कार्यों पर धन व्यय होगा। कार्य व्यवहार अच्छा रहने से उन्नति के अवसर आयेगे। खर्च की अधिकता के कारण उच्चाटन की सी स्थितियां आयेंगी। संतान सुख की प्राप्ति। संतान से सुखद समाचार मिलेगा। धार्मिक क्रियाकलापों में रुचि बढ़ेगी। विदेश यात्रा संभव। ध्यान रहे कि मर्यादा का उल्लंघन न हो। विगत माह से हो रही कठिनाइयों के कारण आपने काम-काज का तरीका ही बदल दिया हैं, जिस कारण दैनिक लाभ में वृद्धि हो रही हैं। साझा कार्य आपके अनुकूल रहेगा। वर्तमान स्थितिनुसार आपके व्यवसाय में उन्नति होते दिख रही है। ऋण लेने की स्थितियां आयेगी। पारिवारिक मामलों में आप समझदारी से कार्य लें। उत्तरार्द्ध में लाभ की मात्रा बढ़ जायेगी। सफलता का अनुपात पूर्वार्द्व की अपेक्षा अच्छा होगा। जीवन साथी के नाम से किया गया व्यवसाय लाभप्रद होगा। असंतुलित भोजन आहार के कारण, स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आयेगी। ज्वर, शीत प्रकृति के रोग भी परेशान करेंगे। मासांत में रिश्तों में आई कड़वाहट कम हो जायेगी।नवम्बर माह की 1, 6, 13, 18 एवं 22 तारीखे नेष्ट फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए, आप नित्य विष्णु भगवान की अराधना करें एवम् ‘‘ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय’’ का जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।

10 मकर  (Capricorn):  भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, , गी।
इस माह व्यापारिक कार्यों में प्रतिकूलता देखने को मिलेगी। साझेदारी में सावधान रहें। संतान पक्ष में निराशा हाथ लगेगी। किसी विशेष कार्य में विफलता के कारण मन में खिन्नता रहेंगी। वाहन, भूमि अथवा भवन क्रय का योग बन रहा है। इस माह आपका कार्य कौशल देखने लायक होगा। नई-नई योजनाओं के क्रियान्वन पर ध्यान केंद्रित रहेंगा। हो रही परेशानियों से आप बिल्कुल भी टस से मस नही होंगे। उत्तरार्द्ध में परिस्थितियां आपको हाथ से निकलती लगेगी किंतु सब कुछ आपके अनुकूल भी हो जायेगा। मासांत में धन की आवक बढ़ने लगेगी। किसी निकटतम मित्र से दूरी हो सकती है। किसी कार्य को लेकर कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ेंगे। शीघ्र ही आपको की गयी गलती का अहसास होने लगेगा। स्वास्थ्य नरम रहेगा। उदर विकार, पित्त विकार या ब्लड प्रेशर परेशान करेंगा। पारिवारिक सदस्यों की बातों को भी आपको अहमियत देनी चाहिए। आशिंक सफलता बावजूद आप आवेशित रहेंगे। नवम्बर माह की 5, 18, 24, 27 एवम् 30 तारीखें नेष्ठ फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप नित्य लक्ष्मी-गणेश की अराधना करें एवम् ‘‘ऊँ श्री नमः’’ ‘‘ऊँ गं गणपतये नमः’’ का जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।
 11 कुंभ(Aquarius)गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा।
इस माह स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों से जुझना पड़ेगा। निरंतर भागदौड़ की स्थितियां बारम्बार आयेंगी। लम्बी यात्राऐ करनी पड़ सकती हैं, जिनमें विदेश यात्रा योग प्रमुख है। राजनैतिक लाभ प्राप्ति संभव। राजकीय कार्यों में अनुकूल सफलता मिलेगी। सामान्यतः घटनाऐं नकारात्मक न होने से परिस्थितियों में विजय मिलेगी। यह एक महत्वपूर्ण दौर चल रहा होगा। आपको एक शक्तिशाली आश्रय की आवश्यकता पड़ेगी। आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी। आपकी लोकप्रियता से विरोधी पक्ष तिलमिला जाएगा। संतान के संबंध में सुखद समाचार आएगा। प्रथर्मार्द्ध जहां सुखद जाएगा वहीं उत्तरार्द्ध में दिक्कतों का सामनी करना पड़ेगा। वही मासांत में व्यावसायिक परिस्थितियों में एक शानदार बदलाव दिखेगा। जीवन साथी से संबंधों में कटुता आएगी जिस कारण मन उद्वेलित रहेगा। सामान्यतः स्वास्थ्य ठीक रहेगा। वैक्टीरिया से होने वाले रोगों से सावधान रहें। मासांत में एक सुखद व्यावसायिक संधि भी होगी। नवम्बर माह की 3, 15, 22 एवम् 29 तारीखें नेष्ठ फलदायक हैं, अतः सावधान रहना चाहिए। आप नित्य गणेशजी की अराधना करें एवं नित्य ‘‘ऊँ गं गणपतये नमः’’ का जप करें। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होंगे।

12 मीन (Pisces)दी, दू, , , , दे, दो, चा, ची।
इस माह में सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि होगी। कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ेगे। कोर्ट कार्यों में विजय होगी। राजकीय कार्यों में लाभ होगा। विद्यार्थीयों को उच्च शिक्षा का लाभ मिलेगा। नजदीकी लोगो से आर्थिक मदद मिलेगी। छोटी यात्राओं की अधिकता रहेगी। इस माह आर्थिक क्षेत्र में वांछित सफलता मिलेगी। यह विशेष उपलब्धि का समय सिद्ध होगा। नये-नये प्रयोग करेंगे। कार्य विस्तार की नई योजनाएं बनायेंगे जो कि सफल भी होंगे। यह आपके कार्य का उत्कृष्ट मूल्यांकन सिद्ध होगा। व्यवसाय हो या नौकरी दोनो ही क्षेत्र में उन्नति के द्वार खुलेंगे। उत्तरार्द्ध में ऋण प्रबंधन भी करना पड़ सकता है। साझेदारी कार्य में कोई नया व्यक्ति प्रवेश पा सकता है। आप काम-काज को अत्यंत युक्ति संगत व सुचारु करेंगे। स्वास्थ्य में कष्ट प्रतीत होगा। उदर विकार, रक्त चाप संबंधी समस्या दिक्कते करेंगी। जीवन साथी से संबंध मधुर रहेंगे। नवम्बर माह की 3, 10 ,21 एवं 27 तारीखें नेष्ट फलदायक है, अतः सावधान रहना चाहिए। आप शनि की अराधना करें एवम् ‘‘ऊँ शं शंन्नैश्चराय नमः ’’ का नित्य जप करें। हितकर होगा। शुभप्रद परिणाम प्राप्त होगे।

उमेश चन्द्र पन्त
Celebrity Astrologer
www.astrologerumesh.com
www.pavitrajyotish.com