Saturday, 30 June 2018

Monthly Horoscope Predictions for the July 2018

Monthly Horoscope for July 2018


Aries: (Chu, Che, Cho, La, Lee, Lou, Le, Lo, A)

Though you will be disciplined in your approach for enhancing your business matters in the month of July, you will face some difficulties due to lack of resources and manpower. You will be able to maintain cordial relations with your brothers and uncles and they will agree with you on some issues for which you need their support. In July you will be determined towards making efforts to gain income levels according to your expectations with your hard work. During this month, you would want to utilize the time for upgrading your educational preparations. This month, you will plan of increasing some activities to maintain a good health and fitness.

Taurus: (E, Ou, A, O, WA, V, Woo, Way, Wo)

For bringing your business back on track, you will be traveling to new places in the month of July. You will take the arguments of your brother seriously and make it a matter of your self-respect. You will be busy in raising the level of your income in the month of July. The results will be in your favor. You will be proactive to make the most out of this month in terms of your academic career. In terms of health, July will not be a favorable month for you because it will bring some health issues. You might face headache, shoulder pain, and cervical problems which mind need some medical attention as well.

Gemini: (Ka, Ki, Ku, Gha, Daa, Cha, Ke, Ko, Ha)

You will meet and discuss with new people about professional progress in the month of July. You would think of spending more time with your family this month so that you can support your father and uncle. You will be active from the beginning of the month itself to maintain a good level of income like that of the past. You will be making a list of useful books to be bought in July to enhance your technical knowledge and skills. This month you might have some complaints regarding shoulder pain, joint pain, and body ache.

Cancer: (He, Hu, Hey, Huo, Da, De, Du, Dae, Do)

You will see that there is a strong desire from within to excel in the field of professional career. You will be seen going here and there regarding your family relations and social tasks. On one hand there will be some difficulties in the month of July to get the desired progress in the financial position. You will be seen very active from the starting of this month itself for upgrading your knowledge. In the month of July, you will be a little concerned about your health. You will feel that some internal health issues are bothering you. For health issues, you might need to take medicines for some time.

Leo: (Ma, Me, Mu, Mae, Mo, Ta, Ti, Tu, Te)

You would wish to use this month positively for enhancing your business aspects. You will be inclined towards making your family life more comfortable and joyful. You will be making good efforts for increasing your income levels in the month of July. You will be already seen struggling to prepare for your studies in the month of July. July month will be favorable for the Leo’s with respect to health as per the planetary transits during the month.

Virgo: (To, Pa, Pe, Poo, Ba, Ana, Ta, Pae, Po)

In the month of July, you will be wishing to take your business to the next level. This month you will think of adding more joy and comforts to your family life. You will readily extend your support to your brother and parents. There will be a need of making extra efforts from the beginning of the month itself to raise your financial position. You will make up your mind to gain more knowledge this month. You may visit a hospital for a checkup during this time.

Libra: (Ra, Re, Ro, Ray, Roe, Ta, Ti, Tu, Te)

Although you will make efforts to give some boost to your career this month, but due to lack of resources you will not be able to move in the direction which you would want. Planetary positions in the month of July will be very positive for you in many areas. This month you might have some unexpected extra expenses which are indicated by planets. You will be busier in preparing for the upcoming exams. You will be prioritizing revision of subjects in the month of July. This month will be a good one for you with respect to health. Thus, you will be able to do your regular work in a normal manner.

Sagittarius: (Ye, Yo, Bh, Bhi, Bhu, Dh, Pha, Bhae)

In month of July, you will be able to do well with respect to your business in the first, second, and last phases. This month, there will be many opportunities to spend some quality moments with your family and friends. You will try to be more active to earn more profits this month. There will be a relatively better progress as well. You will wish to focus on some specific books this month to understand your subjects in an easier way. From the beginning of the month itself, there will be ups and downs in your health. You will have to follow some precautions and diet restrictions as well.

Scorpio: (Tao, Na, Ni, Noe, Ne, No, Ya, Yi, Yu)

You will make efforts for dealing with dull business this month. This month, you would wish to bring back love life back on track. But as you will not get better results in the first phase you will feel disheartened and upset. You will adopt new strategies in July towards gaining a grip in the financial front. On one hand, you will be actively involved in enhancing your knowledge and studies this month. On the other hand, you will be also making positive efforts to excel in the competitive areas. Your health will have a significant improvement than that of the past. You will see that your health is normal and you are doing your tasks normally.

Capricorn: (Bho, Ja, Je, Khi, Kho, Khe, Kho, Ga, Ge, Ra)

When compared to the past, natives of Capricorn zodiac will have more success in gaining a strong lead in the business ventures during the month of July. In the month of July, you will clearly hint your family that you are going to make the atmosphere more positive than before. In July, you will be busy in making efforts to upgrade your earnings a bit. You will be seriously thinking about your studies and general knowledge this month. But you are not going to get feared due to upcoming examinations. You would need to imply some resections and precautions from the beginning of the month to sustain a stable health this month.

Aquarius: (Gu, Gay, Go, Sa, C, Su, Se, So, Da)

You will wish to speed up your business in the month of July. You will also have success to a certain extent. You will make up your mind to somehow make your domestic atmosphere more positive and happier this month. To enhance your monetary profits this month, you will start working in a better way and adopt new rules to make work more efficient. During month of July, you would wish to do something extra for your academic subjects. You will adopt some useful tips for maintaining a good health this month.

Pisces: (Di, Du, Tha, Jha, Tra, De, Do, Cha, Chi)

In the month of July, you will be very much interested in upgrading your career. You might plan to visit some known people and relatives this month. This month will motivate you towards financial progress and financial freedom. You will be able to do your work with more energy and involvement. To raise your standards in the academic areas, you will increase your efforts towards preparations for exams in July month. This month will bring positive results with respect to your health. Because of good health, you will be able to run your business in a positive way as before.

मासिक राशिफल भविष्यवाणी जुलाई 2018

मासिक राशिफल जुलाई 2018 
मेष: चुचेचोलालीलूलेलो
कैरियर और व्यापार के संबंधों मे जुलाई माह मेष राशि के जातक और जातिकाओं को अनुकूलता देने वाला रहेगा। इस माह का प्रथम भाग प्रेम संबंधों के लिहाज से मध्यम रहेगा। किन्तु मध्य और तृतीय भाग अनुकूलता देने वाला रहेगा। मेष राशि के जातक एवं जातिको को माह जुलाई में वित्तीय तरक्की के अवसर रहेगे। किए गए प्रयासो का बढि़या असर रहेगा। शिक्षा ज्ञान के संदर्भों में मेष राशि के जातक और जातिको को इस माह के मध्य भाग में शुभ परिणाम प्राप्त होने के योग रहेगे। स्वास्थ्य मामलों में मिश्रित परिणामों की आवृत्ति रहेगी

वृष: इवाविवूवेवो
जुलाई माह के प्रथम चरण से ही वृष राशि के जातक जातिकाओं को कैरियर व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में यद्यपि मिश्रित परिणाम प्राप्त होने के योग रहेगे। इस माह वृष राशि के जातक जातिकाओं को प्रेम संबंधों में निकटता का अहसास रहेगा। वृष राशि के जातक एवं जातिकाओं की वित्तीय स्थिति जुलाई माह के प्रथम चरण मे कुछ शिथिल होने के आसार हैं। कहीं कहीं से धन लाभ के योग रहेगे। इस माह शिक्षा ज्ञान के संबंधों में कोई सम्मान प्राप्त होने के योग रहेगे। स्वास्थ्य संदर्भो में मिश्रित परिणामों के आसार विद्यमान रहेगे। संबंधित पक्षों की उपेक्षा से बचना होगा।

मिथुन: क,कीकु,ड.,केकोहा
कार्य व्यापार के संबंधों में संबंधित पक्षों के मध्य सहमति बनने पर अमल होने के योग रहेगे| इस माह के प्रारम्भ से मिथुन राशि के जातक जातिकाओं को दाम्पत्य जीवन में अधिक अनूकूला प्राप्त करने हेतु और समय देना पड़ सकता है। इस सप्ताह का मध्य भाग प्रेम संबंधों में मधुरता देने वाला रहेगा। इस माह वित्त संदर्भो में मिश्रित परिणाम प्राप्त होने के योग रहेगे। माह जुलाई में मिथुन राशि के जातक एवं जातिकाओं को शैक्षिक स्तर के बेहतरी हेतु प्रयासों को तीव्रता देने वाला रहेगा। जुलाई माह स्वास्थ के लिहाज से मिथुन राशि के जातको को शुभाशुभ परिणाम देने वाला रहेगा। 

कर्क: हीहूहेहोडाडीडूडेडो
कर्क राशि के जातको को जुलाई माह में फिल्म, साहित्य, प्रबंधन, संगीत, अनुसंधान, उत्पादन, निर्माण तकनीक के संबंधित क्षेत्रों में कोई उच्च मुकाम हासिल रहेगा। इस मास का प्रथम भाग प्रेम   संबंधों के लिहाज अनुकूलता देने वाला रहेगा। किए गए प्रयासों का बढि़या लाभ रहेगा। इस मास में कर्क राशि के जातक एवं जातिकाओं की वित्तीय स्थिति मे प्रगति हेतु अनेक शुभ अवसर रहेगे। जुलाई  माह में कर्क राशि के जातक एंव जातिकाओं के ज्ञान का स्तर उच्च रहेगा। जुलाई माह स्वास्थ के लिहाज से कर्क राशि के जातक एवं जातिकों को शुरूआती दौर से ही अनुकूल परिणाम देने वाला रहेगा।

सिंह: म,मिमु,मेमोटाटिटूटे
सिंह राशि के जातक एव जातिकाओं को माह जुलाई से ही कैरियर और व्यापार के संबंधित क्षेत्रों में अनुकूल शुभ परिणाम प्राप्त होने के सुन्दर योग रहेगे। मास जुलाई में सिंह राशि के जातक एवं जातिको को प्रेम संबंधों में निकटकता की स्थिति प्राप्त होने के आसार रहेगे। वित्तीय स्थिति के लिहाज से माह जुलाई इच्छित खुशी देने वाला रहेगा। उच्च शिक्षा के संदर्भों में किए गए प्रयासों को सफलता के योग रहेगे। जो इस माह के अंत तक रहेगे। सिंह राशि के जातक एवं जातिकाओं को जुलाई मास में सेहत के संदर्भो में लाभ प्राप्त होने के योग रहेगे। किए गए प्रयासो का बढि़या लाभ रहेगा।

कन्या: टोपा,पीपू,पेपो
कन्या राशि के जातक एवं जातिकाओ को जुलाई माह में कार्य व्यावसाय के संबंधित मामलों में तरक्की के योग इस माह के प्रथम भाग से ही विद्यमान रहेगे| निजी संबंधों के लिहाज से कन्या राशि के जातक एवं जातिकाओं को इस माह के प्रथम भाग से ही इच्छित परिणाम रहेगे। साथी के मध्य अनुकूल वार्ताओं का क्रम छिड़ सकता है। कन्या राशि के जातक एवं जातिकाओं को जुलाई माह में धनार्जन के संबंधित क्षेत्रों में प्रयासों का बढि़या लाभ इस माह के शुरूआती भाग से ही प्राप्त हाने के योग रहेंगे। इस माह में ज्ञानेश का कारक ग्रह शैक्षिक स्तर को उच्चता देने वाला रहेगा| इस माह सेहत पुष्ट रहेगी और शारीरिक क्षमताओं को बढ़ाने में कामयाबी रहेगी।

तुला: रा,रीरूरेरोतीतूते
तुला राशि के जातको को जुलाई माह के प्रथ्म भाग में अचल सम्पत्ति के मामलों में व्यापारिक स्थाई लाभ होने के योग रहेगे| संबंधों के लिहाज से तुला राशि के जातक एवं जातिकाओं को जुलाई  माह के प्रथम भाग में पितृ पक्ष के मध्य तालमेल रहेगा। इस माह सरकारी निजी क्षेत्रों से लाभप्रदता प्राप्त करने में सफलता रहेगी। यदि छोटी-छोटी बातों को छोड़ दे, तो आपका वित्तीय स्तर उच्चता के संकेत देने वाला रहेगा।  जुलाई माह तुला राशि के जातक एवं जातिकाओं को उच्च शिखा के संदर्भों में महती कामयाबी देने वाला रहेगा। तुला राशि के जातको को जुलाई माह में स्वास्थ संदर्भों में मिश्रित परिणामों के योग रहेगे। इस माह के प्रथम भाग में सेहत में नरमी के असार रहेगे।

वृश्चिक: तोनानी,नूनेनोयायीयू
जुलाई माह वृश्चिक राशि के जातक एवं जातिकाओं को कार्य व्यापार के संबंधित क्षेत्रों में उत्साह प्राप्त होने के योग रहेगे। प्रेम संबंधों में मधुरता हेतु इस मास का द्वितीय भाग अनुकूलता देने वाला रहेगा। वृश्चिक राशि के जातक और जातिकाओं को जुलाई माह मे वित्तीय उन्नत्ति हेतु इस माह के प्रथम भाग से ही प्रयासों को तेज करना होगा। जुलाई माह में वृश्चिक राशि के जातक और जातिकाओं को उच्च शिक्षा, कानून बेसिक शिक्षा, तकनीक, कला आदि के मामलों मे प्रथम भाग से प्रयासों को तेज करना रहेगा। वृश्चिक राशि के जातक एवं जातिकाओं को जुलाई माह में शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि के योग रहेगे। किए गए प्रयासों का बढि़या लाभ रहेगा।

धनु: येयोभाभीभूभे
इस माह धनु राशि के जातक एवं जातिकाओं को सेवा व्यापार के क्षेत्रों मे उच्च मुकाम हासिल होने के योग रहेंगे। धनु राशि के जातक एवं जातिकाओं को इस माह ससुराल पक्ष से नजदीकियों का लाभ रहेगा। दाम्पत्य जीवन में खुशहाली के पल रहेंगे। धनु राशि के जातक और जातिकाओं को जुलाई माह मे आर्थिक उन्नति हेतु कई  मौके रहेंगे। जुलाई माह में धनु राशि के जातकों को फिल्म, सौंदर्य, प्रबंधन, तकनीक, शिक्षा, साहित्य के संबंधित क्षेत्रों में बढ़त हासिल रहेगी। इस माह में निपुणताओं का लाभ रहेगा।  प्रयासों का बढि़या लाभ होगा। यद्यपि लग्नेश का गोचरीय संबंध सेहत को खिलाएं रखने हेतु कारगर रहेगा। 

मकर: भोजीखिखु,खेखो,गी र
माह जुलाई के प्रथम भाग से ही मकर राशि के जातक और जातिकाओ को आजीविका के संदर्भों में उन्नति प्राप्त होने के योग रहेंगे। मकर राशि के जातक एवं जातिकाओं को इस माह निजी संबंधों में मधुरता का लाभ रहेगा। पारिवारिक जीवन में रहन-सहन के स्तर में श्रेष्ठता को सामाहित करने में कामयाबी के योग रहेगे। प्रतियोगी कला, तकनीक के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति के योग रहेगे। शैक्षिक पहलुओं को निखारनें में आपका रूझान बढ़ सकता है। मकर राशि के जातक एव जातिकाओं को स्वास्थ्य संदर्भों मे इस माह इच्छित प्रगति के योग रहेगे। किन्तु प्रयासों को तेज करना होगा।

कुम्भ: गु,गेगोसासीसू,सेसोदा
कुम्भ राशि के जातकों को इस माह कार्य व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में उत्साह उमंग प्राप्त होने के योग रहेगे। संबंधों में मधुरता कायम करने में महती प्रगति के योग रहेंगे। प्रयासो का बढि़या लाभ रहेगा। इस मास के शुरूआत में ही आपको आमदनी बढ़ाने में कामयाबी रहेगी। आपको इस माह तकनीक, शिक्षा, चिकित्सा, कानूनी पहलुओं को निखारने में कामयबी हासिल होने के योग रहेगे। यदि कोई पीड़ाएं हैं, तो उनका अंत होना निश्चित है। स्वास्थ्य खिला हुआ सकारात्मक ऊर्जा से युक्त रहेगा। यदि कोई पीड़ाएं हैं, तो उनका अंत होना निश्चित है।

मीन: दीदूत्रदेदोचाची
जुलाई माह मे मीन राशि के जातको को कार्य व्यावसाय के संदर्भों में इस माह के शुरूआत से ही प्रगति के योग रहेगे। आजीविका के संदर्भों में कोशिशों को महती सफलता रहेगी। प्रेम संबंधों में साथी के मध्य निकटता हेतु कुछ और समय देना पड़ सकता है। अर्थात् इस माह का द्वितीय और तृतीय भाग अनुकूलता देने वाला रहेगा। कुछ संदर्भों में व्यय की आधिकता की स्थिति रहेगी। अतः संबंधित पहलुओं में सावधानी अपेक्षित रहेगी।  जुलाई माह में मीन राशि के जातक एवं जातिकाओं को कार्मिक शैक्षिक योग्यताओं को निखारने में महती तरक्की के योग रहेगे। इस माह के अंतिम भाग में सेहत में नरमी के आसार रहेगे। मीन राशि के जातको को जुलाई माह मे सेहत के लिहाज से मिले-जुले परिणाम प्राप्त होने के आसार रहेगे। उचित खान-पान का क्रम अपेक्षित रहेगा।