Tuesday, 30 January 2018

मासिक राशिफल भविष्यवाणी फरवरी 2018

मासिक राशिफल फरवरी 2018  

मेष: चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो,
फरवरी मास के पहले सप्ताह में कैरियर व व्यवसाय के क्षेत्रों में आपकी उम्मीदें जगेगी। इस माह के दूसरे सप्ताह में कारोबारी सफलता के योग रहेंगे। माह के तीसरे सप्ताह में कठिनाइयां रहेगी। बात करें, आपके पे्रम संबंध व अर्थ लाभ की तो इस माह के पहले सप्ताह से ही आपको सकारात्मक संकेत प्राप्त रहेंगे। किन्तु माह के दूसरे सप्ताह में कुछ गलती दोहराते रहेंगे। जिससे हानि रहेगी। इस माह के अंतिम सप्ताह कठिन रहेंगे। शिक्षा के क्षेत्रों में अच्छे परिणामों को प्राप्त करने के लिए मेहनत की जरूरत रहेगी।

वृष: इ, , , , वा, वि, वू, वे, वो
फरवरी 2018 के पहले सप्ताह में कैरियर व व्यवसाय के मामलों में ऐसी सफलता रहेगी। कि आपका मन गदगद होता रहेगा। हाँ यह जरूर है कि आपको इस हेतु उपयुक्त मेहनत की जरूरत रहेगी। माह के दूसरे सप्ताह में आपके ग्रह कुछ कमजोर होकर गोचर करेंगे। जिससे आपको इच्छा के मुताबिक व्यापारिक बढ़त नहीं रहेगी। किन्तु माह के तीसरे सप्ताह में आप कारोबार में सफल रहेंगे। पे्रम संबंधों में साथी की बातों में आप अपनी हंसी को रोक नहीं पायेगे। माह के पहले भाग में धन जुटाने के लिए परेशान रहेंगे।

मिथुन: क,की, कु,, ड.,, के, को, हा
2018 फरवरी माह के पहले सप्ताह में आप उज्जवल भविष्य की राह पर चलने के लिए तैनात रहेगे। जिससे आपके कैरियर में चमक आने के संकेत रहेगे। हालांकि माह के दूसरे सप्ताह में मिश्रित परिणाम रहेंगे। किन्तु माह के तीसरे सप्ताह में कैरियर व व्यवसायिक जीवन में आपकी सफलता पक्की रहेगी। निजी संबंध इस माह के पहले सप्ताह में खिलखिलाते रहेंगे। किन्तु माह के दूसरे सप्ताह में कुछ ऐसा ग्रहीय चक्र घूमेगा जिससे आप परेशान रहेंगे। धन व शिक्षा के क्षेत्रों में कामोंबेश अच्छी प्रगति रहेगी। किन्तु माह के दूसरे सप्ताह प्रतिकूल रहेंगे।

कर्क: ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
फरवरी माह के पहले सप्ताह में आपको किसी परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता के समाचार रहेंगे। इस दौरान आपकी कारोबारी क्षमताएं अच्छी रहने के संकेत प्राप्त होते रहेंगे। इस माह के पहले सप्ताह में बात करें, आपके पे्रम संबंध, अर्थ लाभ एवं शिक्षा की प्रगति तो बहुत बढ़िया स्थिति बनने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं, बशर्ते अपने स्तर पर प्रयासों को जारी रखने में कोताही नहीं करें। हालांकि इस माह के तीसरे सप्ताह में ग्रहीय गोचर कुछ विपरीत स्थिति में होने से आप परेशान रहेगे। धैर्य जरूरी रहेगा।

सिंह: म,मि, मु,मे, मो, टा, टि, टू, टे
फरवरी माह के पहले सप्ताह में कैरियर व व्यापार को और उच्च करने की मंशा रहेगी। किन्तु इस दिशा में आपको छोटी-छोटी भूलों से परेशानी रहेगी। माह के दूसरे सप्ताह में कामों की गति बढ़ाने के लिए परेशानी रहेगी। माह के तीसरे सप्ताह आपके संघर्षों का दौर जारी रहेगा। इस माह के अंतिम सप्ताह में आपको अच्छे परिणाम रहेगे। पे्रम संबंध में नए दोस्तों को बनाने से बचना चाहिए अन्यथा हानि रहेगी। साथी पर अधिक विश्वास भी नहीं करें और हर बात में उन्हें संदेह से नहीं देखे। अर्थ एवं शिक्षा के क्षेत्रों में मिलेजुले परिणाम रहेंगे।

कन्या: टो, पा,पी, पू,, , , पे, पो
फरवरी माह के पहले सप्ताह में कैरियर को संवारने की धुन में लगे हुए रहेंगे। यदि आप व्यवसायी हैं तो इसे बढ़ाने के संकेत रहेंगे। कोई गलती न हो जाएं अतः किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह-मशविरा करेंगे। माह के दूसरे सप्ताह मे आपकी कोशिशें परवान चढ़ती रहेगी। माह के तीसरे व अंतिम सप्ताह में मिलेजुले परिणाम रहेंगे। माह के पहले सप्ताह में प्रेम संबंधों में साथी की चाल से परेशान रहेंगे। कामोंबेश आपको शिक्षा व धन के क्षेत्रों में भी संघर्ष करना पडे़गा। माह के दूसरे सप्ताह से इन पहलुओं मे कुछ सुधार देखेंगे।

तुला: रा,री, रू, रे, रो, , ती, तू, ते
2018 फरवरी माह के पहले सप्ताह में अपने कौशल को चमकाने में लगे रहेंगे। माह के दूसरे सप्ताह में फिल्म, कला, प्रबंधन, तकनीक के जिस क्षेत्र से संबंधित हैं, उनमें आपकी पकड़ बढ़ती रहेगी। माह के अंतिम सप्ताह में उम्मीदों से ज्यादा कामयाब रहेगे। पे्रम संबंध के साथ ही धन एवं शिक्षा के मामलें मे माह के पहले सप्ताह आपको खुश करते रहेंगे। माह के दूसरे सप्ताह में कुछ मिलेजुले परिणाम रहेंगे। हालांकि आप अपनी बेहतरी के लिए इस माह के तीसरे सप्ताह में संघर्षरत रहेगे। जिसके अनुकूल परिणाम माह के अंतिम सप्ताह में रहेंगे। 

वृश्चिक: तो, ना, नी,नू, ने, नो, या, यी, यू
2018 फरवरी माह के पहले सप्ताह में अच्छे कैरियर व व्यवसाय की राह पर चलते रहेंगे।  जिसके अच्छे परिणाम इस माह के दूसरे सप्ताह में मिलने के संकेत मिलतेहेगे हैं। किन्तु कारोबारी जीवन में नई ऊॅचाइयों तक पहुंचने के लिए इस माह के तीसरे व अंतिम सप्ताह में संघर्षों से गुजरना पडे़गा। फरवरी के पहले सप्ताह में पे्रम संबंध, वित्त लाभ एवं शिक्षा के क्षेत्रों में कुछ अच्छा करने के अवसर रहेंगे। माह के दूसरे सप्ताह में इन पहलुओं को अर्जित करने के लिए प्रयास करते रहेंगे। किन्तु माह के तीसरे व अंतिम सप्ताह कठिन रहेंगे।

धनु: ये, यो, भा, भी, भू, , , , भे
2018 फरवरी माह के पहले सप्ताह में व्यापारिक जीवन में फलता का कोई नया मुकाम हासिल होने के संकेत रहेंगे। बशर्ते अपने प्रयासों को जारी रखने में कोताही से बचते रहें। कैरियर के क्षेत्रों में भी कामोबेश आपको ऐसी ही बढ़िया सफलता के संकेत प्राप्त हो रहे हैं। हालांकि माह के दूसरे, तीसरे व अंतिम भाग में आपको कठिन परिश्रम की जरूरत रहेगी। छोटी-छोटी परेशानियों से इंकार नहीं किया जा सकता है। पे्रम संबंध, धन, तथा शिक्षा के क्षेत्रों में अधिक समय देकर उन्हें अच्छा बनाते रहेंगे। शेष सप्ताहों में खुद की गलतियों से परेशान रहेंगे।

मकर: भो, , जी, खि, खु,खे, खो, ,गी र
2018 फरवरी माह के पहले सप्ताह में अपने कैरियर को संवारने में लगे रहेंगे। ऐसे जातकों की कोशिशें सफल रहेगी। जो कि अनुसंधान व परीक्षाओं की तैयारी में लगे रहेंगे। माह के दूसरे सप्ताह में व्यवसायिक गति रहेगी। हालांकि माह के तीसरे सप्ताह में आप कुछ परेशान रहेंगे। किन्तु माह के अंतिम सप्ताह में आपको कोई बड़ी कामयाबी रहेगी। पहले सप्ताह में पे्रम संबंधों की शुरूआत कुछ खास अंदाज में करेगे। धन व शिक्षा के क्षेत्रों में भी आपकी कोशिशें परवान चढ़ती रहेगी। हालांकि माह के अंतिम सप्ताह में बढ़ते व्यय से परेशान रहेंगे।

कुम्भ: गु,गे, गो, सा, सी, सू,से, सो, दा
2018 फरवरी माह के पहले सप्ताह में कैरियर एवं व्यापार को संवारने की इच्छा रहेगी। किन्तु कारोबारी जीवन में छोटी-छोटी परेशानियां रहेगी। माह के दूसरे सप्ताह में शुभ ग्रहीय संकेत आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाले रहेंगे। माह के तीसरे सप्ताह में कारोबार को बढ़ाने के लिए कुछ संसाधनों को जुटाने की तमन्ना रहेगी। जिससे माह के अंतिम सप्ताह में अच्छे लाभ की तरफ बढ़ते रहेंगे। पे्रम संबंधों में माह के पहले सप्ताह में साथी की कुछ बातों में संदेह रहेगा।   रहेगा। धन व शिक्षा के क्षेत्रों में इस माह के अंतिम सप्ताह में अच्छा लाभ रहेगा।

मीन: दी, दू, , , त्र, दे, दो, चा, ची

2018 फरवरी माह के पहले सप्ताह में व्यवसाय एवं कैरियर को अच्छा बनाने के कई उम्दा अवसर रहेंगे। किसी बड़े लक्ष्य को हासिल करने में आपकी परेशानियां बढ़ी हुई रहेगी। किन्तु माह के अंतिम सप्ताह में अच्छी स्थिति के संकेत आपके ग्रह दे रहे हैं। प्रयासों को कम न होने दें। माह के पहले सप्ताह में निजी संबंधों को लेकर परेशान रहेंगे। वहीं वित्तीय मामलों में कुछ मुश्किलें रहेगी। शिक्षा व ज्ञान के पहलुओं को सुधाने में कशमकश जारी रहेगी। हालांकि माह के दूसरे सप्ताह में शुभ व सकारात्मक परिणाम रहेंगे। माह के तीसरे सप्ताह में परेशानी रहेगी। 

Monthly Horoscope Predictions for the February 2018

Monthly Horoscope for the February 2018 

Aries: (Chu, Che, Cho, La, Lee, Lou, Le, Lo, A)
In the first week of February month, your expectations will rise in the career and business sectors. In the second week of this, month, business success will be assured. There will be difficulties in the third week of the month. You will receive positive signs from the first week of this month an in love relationship by talking with your partner. But in the second week of the month, some mistakes will be repeated. There will be losses. The last weeks of the month will be tough. Hard work will be needed to achieve good results in the areas of education.

Taurus: (E, Ou, A, O, WA, V, Woo, Way, Wo)
In the first week of February 2018, there will be a success in career and business trade that your mind will continue to be happy. Yes, it is definitely required to put the appropriate hard work for this. In the second week of the month, your planets will be little weak. Business growth will be lesser than your desire. But in the third week of the month, you will be successful in business. You will be having a good time with your partner in the personal relationship. You will be prepared to gain money in the first part of the month.

Gemini: (Ka, Ki, Ku, Gha, Daa, Cha, Ke, Ko, Ha)
In the first week of February 2018, you will be focussed to get a bright future. There will be signs that your career will shine. However, there will be mixed results in the second week of the month. But your success in career and business life will be confirmed in the third week of the month. Personal Relations will continue to improve in the first week of this month. But in the second week of the month, some planetary transit will happen to make you little disturbed. There will be good progress in the areas of wealth and education. But the second week of the month will be unfavourable.

Cancer: (He, Hu, Hey, Huo, Da, De, Du, Dae, Do)
In the first week of February 2018, you will be getting success in any exam or interview. During this time, your business capabilities will continue to get better signals. A personal relationship will be better in the first week if you talk more with your partner. There are good signs of success for education, provided you do not refrain from continuing efforts at your level. However, in the third week of this month, you will be disturbed by the planetary transit. Patience will be necessary.

Leo: (Ma, Me, Mu, Mae, Mo, Ta, Ti, Tu, Te)
In the first week of February 2018, there will be intent to make career and business better. But in this direction, you will have trouble because of some small mistakes. In the second week of the month, there will be trouble to increase the speed of work. Your struggle will continue in the third week of the month. You will have good results in the last week of this month. Avoid making new friends in the relationship of love, otherwise, there will be trouble. Do not even believe in companion and do not see them in doubt at all. There will be mixed results in the areas of finance and education.

Virgo: (To, Pa, Pe, Poo, Ba, Ana, Ta, Pae, Po)
In the first week of February, you will be engaged in further enchasing your career. If you are a businessman then there will be signs of having profits. There can be no mistake thereby consult an experienced person. Your efforts will continue in the second week of the month. There will be mixed results in the third and final weeks of the month. In the first week of the month, you will be troubled by the partner movement in love relations. You will also have to struggle in the areas of education and wealth. From the second week of the month, you will see some improvements in these aspects.

Libra: (Ra, Re, Ro, Ray, Roe, Ta, Ti, Tu, Te)
In the first week of February 2018, you will continue to enchase your skills. In the second week of the month, you will have favourable results in the area of film, art, management and technology. In the last week of the month, you will be more successful than expected. Along with the personal relationship, money and education will keep you happy in the first week of the month. There will be some good results in the second week of the month. However, you will be struggling for your betterment in the third week of this month. The favourable results of which will remain in the last week of the month.

Scorpio: (Tao, Na, Ni, Noe, Ne, No, Ya, Yi, Yu)
In the first week of February 2018, you will continue on the path of good career and business. The good results of which will be indicated in the second week of this month. But to reach new heights in business life, you will have to struggle in the third and final weeks of this month. In the first week of February, there will be opportunities to do some good in the areas of love and relationship, finance and education. You will be trying to earn in these aspects in the second week of the month. But the third and last weeks of the month will be difficult.

Sagittarius: (Ye, Yo, Bh, Bhi, Bhu, Dh, Pha, Bhae)
In the first week of February 2018, there will be signs of a successful new business. Provided you continue to avoid any mistakes along with continuing your efforts. You are getting signs of great success, even in a career. However, in the second, third and final part of the month, you will need hard work. Small problems cannot be denied. You will continue to make the personal relationship better by giving more time to your partner. You will do well in regards to wealth, and education. In the remaining weeks, you will be troubled by your own mistakes.

Capricorn: (Bho, Ja, Je, Khi, Kho, Khe, Kho, Ga, Ge, Ra)
In the first week of February 2018, you will be engaged in making your career better in the first week of February. The efforts of people who are engaged in research and preparation for examinations will be successful. Business momentum will remain in the second week of the month. However, in the third week of the month, you will be troubled. But in the last week of the month, you will have some great success. In the first week, personal relationships will be smooth and its introduction will be done in a certain fashion. Your efforts will continue to flow in the fields of wealth and education. However, in the last week of the month, you will be troubled by increasing expenditure.

Aquarius: (Gu, Gay, Go, Sa, C, Su, Se, So, Da)
In the first week of February 2018, there will be a desire to enhance your career and business. But there will be minor problems in business life. Auspicious planetary signs will continue to boost your confidence in the second week of the month. In the third week of the month, there will be a desire to raise some resources to increase the business. By this you will continue to grow towards having substantial profit in the last week of the month. In the first week of the month, you will have doubt with your companion in personal relationship. You will do well in the areas of wealth and education and there will be a great benefit in the last week of this month.

Pisces: (Di, Du, Tha, Jha, Tra, De, Do, Cha, Chi)

In the first week of February 2018, there will be many great opportunities to make business and career good. Your problems will be increased in achieving a larger goal. But in the last week of the month, the favourable planets will give you good results. Do not let efforts to reduce. In the first week of the month, you will be worried about personal relationships. There will be some difficulties in financial matters. With your hard work, you will continue to improve the aspects of education and knowledge.  There will be auspicious and positive results in the second week of the month. There will be troubles in the third week of the month.